• February 10, 2025

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

सावन मास की शिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सपरिवार के साथ सोमेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड (24×7)

ऋषिकेश (15 जुलाई 2023) ÷ सावन मास की शिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सपरिवार के साथ सोमेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इस मौके पर विधिवत पूर्जा अर्चना के बाद प्रदेश की जनता के उत्तम स्वास्थ्य, उन्नति की कामना भी की।

शनिवार को सोमेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान शंकर का जलाभिषेक कर डा. अग्रवाल ने मंदिर परिसर पर मौजूद शिवभक्तों को शिवरात्रि की शुभकामना दी। डा. अग्रवाल ने कहा कि सावन मास भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय है। हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है, मगर सावन में आने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है।

डा. अग्रवाल जी ने कहा कि सावन मास में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने का विधान है। भक्तजऩ शिवजी की कृपा पाने के लिए विभिन्न तरीके से पूजा करके प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। कहा कि सावन मास की शिवरात्रि का दिन काफी महत्वपूर्ण है। बताया कि इस दिन से कांवड़ यात्रा समाप्त हो जाती है और कांवड़िए लाए हुए गंगाजल से शिवजी का अभिषेक करते हैं।

डा. अग्रवाल जी ने कहा कि भगवान शिव को जल की धारा अधिक प्रिय है। कहा कि ऐसी मान्यता है कि इस दिन जलाभिषेक से शिवभक्तों के सारे कष्ट दूर होते है। इस मौके पर मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी ने प्रदेश की जनता के उत्तम स्वास्थ्य, उन्नति, सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना भी की।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष भाजपा सुमित पंवार, रमेश अरोड़ा, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गोतम, राजेश दिवाकर, रूपेश गुप्ता, शशिप्रभा अग्रवाल, सोमेश्वर मंदिर महंत रामेश्वर गिरी, पीयूष अग्रवाल, डॉ अर्श अग्रवाल, गौरव, दिनेश, सुरेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *