• September 17, 2024

मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा ऋषिकेश के अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणा तथा किये जा रहे विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की

 मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा ऋषिकेश के अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणा तथा किये जा रहे विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल हरिद्वार उत्तराखंड (24×7)

ऋषिकेश (16 जुलाई 2023 ) ÷ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा ऋषिकेश के अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणा तथा किये जा रहे विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। इस दौरान डा. अग्रवाल ने समीक्षा बैठक में नदारद रहे अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सीधे कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में डा. अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में जनहित की भावना के अनुरूप विकास कार्य कर रहे है। ऐसे में अधिकारी सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाएं। कहा कि विकास कार्यों को तय समय के भीतर और पूरी गुणवत्ता के साथ करें। 

शनिवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में डा. अग्रवाल ने सर्वप्रथम सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने गौहरी माफी में मुख्यमंत्री घोषणा पर राजस्व विभाग की भूमि को राजाजी पार्क द्वारा अपना बताने पर कड़ी नाराजगी जताई। मौके पर निदेशक राजाजी नेशनल पार्क को कड़े शब्दों में कहा कि राजस्व विभाग की भूमि को जबरन अपना बताकर क्या जनता के बर्बादी के कगार पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या मानवीय संवेदना खत्म हो गई जो राजस्व भूमि पर निर्माण कार्य नहीं होने दिया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को निर्देशित करते हुए कहा कि इसमें राजाजी के साथ संयुक्त सर्वें किया जाए, जिससे भूमि की स्थिति स्पष्ट हो सके। 

डा. अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा अधूरी जानकारी के साथ समीक्षा बैठक में पहुंचने पर फटकारा। साथ ही लोनिवि, पेयजल और नेशनल हाईवे के अधिकारियों का आपस में समन्वय न होने पर कड़ी फटकार लगाई। बैठक के दौरान जल संस्थान द्वारा 2020 में पूर्ण योजना का कार्य 2023 तक पूर्ण न होने पर भी नाराजगी जताईं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि खुदी हुई सड़कों को शीघ्र बनाकर दें, तथा जिसकी धनराशि लोनिवि को भेजी गई है, उन्हें लोनिवि शीघ्र बनाया जाए। 

डा. अग्रवाल ने कहा कि पेयजल निगम से पैरी अर्बन योजना की जानकारी प्राप्त की। साथ ही कृष्णानगर कॉलोनी में संयोजन के नाम पर ली जा रही अवैध धनराशि पर पूर्व में कार्यवाही आदेश की अवहेलना पर जवाब मांगा। मौके पर मौजूद अधिकारी द्वारा जानकारी न दिए जाने पर नाराजगी के साथ जल्द कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए। 

डा. अग्रवाल ने बैठक के दौरान नगर निगम ऋषिकेश की भी समीक्षा की। निगम के मुख्य नगर आयुक्त द्वारा मौके पर अधूरी जानकारी के साथ होना पाया गया। साथ ही पैरी अर्बन योजना की धनराशि नगर निगम ऋषिकेश को सौंपने की जानकारी एमएनए को न होने पर डा. अग्रवाल ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। डा. अग्रवाल ने कड़े शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि मिली धनराशि का उपयोग करते हुए सड़क निर्माण शीघ्र शुरू कराएं। 

डा. अग्रवाल ने सिलसिलेवार सीवरेज, लघु सिंचाई, एमडीडीए, खेल विभाग, एनएचआई, एनएच, समाज कल्याण, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के तहत राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश, पर्यटन विभाग, पशुलोक, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, वन विभाग आदि की समीक्षा की। 

यह अधिकारी रहे उपस्थित  ÷ इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कामठान, एडीएम डा. शिव कुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, नगर आयुक्त ऋषिकेश राहुल गोयल, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, प्रभागीय वनाधिकारी नीतिश मणी त्रिपाठी, निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व डा. साकेत बडोला, सीएमएस ऋषिकेश डा. पीके चंदोला, वन संरक्षक शिवालिक राजीव धीमान, अधिशासी अभियंता लोनिवि अनिल पांगती, अधिशासी अभियंता लोनिवि धीरेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग साकेत प्रसाद, एसडीओ विद्युत राजीव कुमार, एनएचआई प्रबंधक राहुल मीना, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोरधन सिंह, एडीओ समाज कल्याण महेश प्रताप सिंह, आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, कोतवाल ऋषिकेश खुशीराम पांडेय, संयुक्त निदेशक खेल एवं युवा कल्याण विभाग अजय कुमार अग्रवाल, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय प्रो. महावीर सिंह रावत, अधिशासी अभिंयता जल संस्थान एवीएस रावत, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी विवेक शाह, सहायक अभियंता एमडीडीए शशांक सक्सेना, पेयजल निगम के परियोजना प्रबंधक एसके वर्मा, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम संदीप कश्यप, परिवहन विभाग से मोहित कोठारी, जलकल अभियंता अनिल नेगी, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, सिंचाई के सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान, तहसीलदार ऋषिकेश चमन सिंह, अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम निशा सिन्हा, सहायक अधियंता पेयजल निगम कंचन रावत, युवा कल्याण विभाग से विनीता नौटियाल, पशुपालन विभाग से परियोजना निदेशक डा. अभय कुमार, एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे। 

अवैध शराब की बिक्री रोक बढ़ाएं राजस्व ÷ (ऋषिकेश ) डा. अग्रवाल ने समीक्षा बैठक के दौरान आबकारी विभाग को निर्देशित किया। कहा कि तीर्थनगरी में अवैध शराब का कारोबार बहुत फैल रहा है। होम डिलीवरी से लेकर कोई भी ब्रांड अवैध रूप से बेचे व खरीदे जा रहे है। डा. अग्रवाल ने आबकारी विभाग को पुलिस के साथ समन्वय कर अभियान चलाने के निर्देश दिए तथा कार्यवाही से अवगत भी कराने को कहा। साथ ही शराब की दुकानों के खुलने व बंद होने की समय सीमा को भी तय करने को कहा। 

राशन डीलरों के यहां सरप्राइज विजिट करें ÷ (ऋषिकेश ) डा. अग्रवाल ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि खाद्य पूर्ति विभाग राशन डीलरों के यहां सरप्राइज विजिट करें, जिससे सरकारी राशन समय पर उचित मात्रा में मिलने की सही जानकारी प्राप्त हो सके। साथ ही राशन डीलरों के यहां सरकार द्वारा राशन की सुविधाओं से संबंधित जानकारी बोर्ड लगाने को भी कहा। 

 

समीक्षा बैठक में यह निर्देश भी दिए ÷ 

– सीएम की घोषणा पर सत्यनारायण मंदिर से गौहरी माफी तक पथमार्ग बनाएं। 

– जंगल से लकड़ी काटकर गंगा के रास्ते लाने वाले कार्यवाही की जाएं। 

– बाढ़ सुरक्षा कार्यों के सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें, मोबाइल फोन सभी ऑन रखे। 

– सीवरेज लाइन से गंदा पानी बाहर न आए, इस दिशा में कार्य किया जाए। 

– लघु सिंचाई छोटे किसानों को राहत देने के लिए क्षतिग्रस्त गुलों का सर्वे कर आंकड़ा जुटाए। 

– नगर निगम में प्रस्तावित बहुमंजिला पार्किंग के लिए अपर सचिव वित्त गंगा प्रसाद को दूरभाष पर निर्देशित किया। 

– प्रतीतनगर रायवाला में खेल मैदान बनाने में बाधा उत्पन्न कर रहे अतिक्रमण को एनएचआई हटाए। 

– एनएचआई हरिपुरकलां में किसी भी सूरत में हरिद्वार से आने वाले फ्लाई ओवर को 300 मीटर पहले ही रोकें, जिससे हरिपुरकलां के निवासियों के लिए वर्तमान मार्ग यथावत रहें। 

– समाज कल्याण प्रत्येक मंगलवार को पेंशन आदि के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें। रायवाला में नशा मुक्ति केंद्र शीघ्र बनाने के दिशा में कार्य करें। 

– एनएच राजकीय महाविद्यालय के बाहर नाला निर्माण करें, जिससे पानी का ठहराव न हो सके। 

– राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश सीटी स्कैन की सुविधा जल्द ही मरीजों को उपलब्ध कराएं, जिससे निर्धन वर्ग को बाहर न जाना पड़े। उन्होंने डेंगू वार्ड में मरीजों को उचित उपचार देने के भी निर्देश दिए। 

– पर्यटन विभाग संजय झील और गंगा में वोटिंग आदि के प्रस्ताव तैयार करें। 

– परिवहन विभाग डग्गामार वाहनों के प्रति सघन चेकिंग अभियान चलाए। 

– संजय झील पर गंदे पानी के लिए नमामि गंगे को पुनः निर्देशित किया। 

– भट्टोवाला में हाथी खाई वन विभाग दुरस्त करें।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *