पौधारोपण के लिए स्कूलों में चलेगा मेरा पेड़-मेरा दोस्त अभियान ÷ डॉ सोनी
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड (24×7)
देहरादून (15 जुलाई 2023) ÷ राज्य के समस्त विद्यालयों व कार्यालयों में लोक संस्कृति पर आधारित हरेला पर्व व श्रीदेव सुमन दिवस पर मेरा पेड़-मेरा दोस्त, मेरा वृक्ष-मेरा मित्र अभियान के तहत पौधारोपण के लिए महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा व निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा को निर्देश दिये हैं।
बताते चलें विगत 30 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व वृहद पौधारोपण के क्षेत्र में कार्य कर रहे राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा, सकलाना टिहरी गढ़वाल में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड से अनुरोध किया था कि उत्तराखंड के समस्त माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालयों, शासकीय, अशासकीय एवं प्राइवेट व मान्यता प्राप्त स्कूलों व कार्यालयों में इस वर्षा ऋतु में मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान चलाकर दोस्त व मित्र बनाकर वृहद पौधारोपण किया जाय।
महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड के अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा व निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा को पत्र जारी कर डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी द्वारा चलाये जा रहे मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत उत्तराखंड के समस्त विद्यालयों व कार्यालयों में हरेला पर्व व श्रीदेव सुमन दिवस पर पौधारोपण करने के निर्देश दिए हैं।
निदेशक मा0शि0 द्वारा दोनो मण्डलों के अपर निदेशकों को जारी पत्र पर मण्डलीय अपर निदेशक मा0शि0 कुमाऊँ मंडल नैनीताल व मण्डलीय अपर निदेशक मा0शि0 गढ़वाल मंडल पौड़ ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान चलाकर विद्यालयों व कार्यालयों में वृहद पौधारोपण कराने के निर्देश दिये हैं।
डॉ सोनी ने महानिदेशक व अपर निदेशकों का आभार व्यक्त करने हुये कहा मेरा प्रयास उत्तराखंड को हरित प्रदेश बनाने का हैं।