गंगेश्वर महादेव मंदिर 72 सीढ़ी में सावन मास की शिवरात्रि के अवसर पर सांध्यकालीन गंगा आरती में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की
कमल अग्रवाल हरिद्वार उत्तराखंड (24×7)
ऋषिकेश (17 जुलाई 2023 ) ÷ गंगेश्वर महादेव मंदिर 72 सीढ़ी में सावन मास की शिवरात्रि के अवसर पर सांध्यकालीन गंगा आरती में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने मन्दिर परिसर के लिए टीन शेड विधायक निधि से देने की घोषणा की।
सावन मास की शिवरात्रि के अवसर पर डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी को सावन मास की शुभकामना दी। डा. अग्रवाल ने कहा कि सावन मास भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय है।
डा. अग्रवाल जी ने कहा कि सावन मास में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने का विधान है। भक्तजऩ शिवजी की कृपा पाने के लिए विभिन्न तरीके से पूजा करके प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। कहा कि सावन मास की शिवरात्रि का दिन काफी महत्वपूर्ण है।
डा. अग्रवाल जी ने कहा कि भगवान शिव को गंगा जल की धारा अधिक प्रिय है। कहा कि ऐसी मान्यता है कि इस दिन जलाभिषेक से शिवभक्तों के सारे कष्ट दूर होते है। उन्होंने कहा कि गंगेश्वर महादेव मंदिर माँ गंगा के तट पर स्थित है, उन्होंने मन्दिर परिसर के लिए टीन शेड विधायक निधि से देने की घोषणा की।
इस मौके पर साकेत वासी जगतगुरु हनसा देव स्वामी जी के शिष्य महंत लोकेश दास, मंदिर समिति व मां जानकी रसोई के सेवादार योगेश कालड़ा, विवेक तिवारी, प्रिंस मनचंदा, राजेश मनचंदा, सुधीर कालरा, विवेक तिवारी, पूर्व दर्जा धारी संदीप गुप्ता, पंकज गुप्ता, अनिल कुकरेती, दीपक धमीजा, कपिल गुप्ता, आशु अरोड़ा, जयंत शर्मा, सरदार मंगा सिंह आदि उपस्थित रहे।