• September 19, 2024

मॉडर्न स्कूल ढालवाला में तिरंगा झंडा फैराकर मनाया गया 75वा स्वतंत्रता दिवस

 मॉडर्न स्कूल ढालवाला में तिरंगा झंडा फैराकर मनाया गया 75वा स्वतंत्रता दिवस
Sharing Is Caring:

 

मुनिकीरेती। मुनी की रेती नगर निगम क्षेत्र ढालवाला में स्थित मॉडर्न स्कूल में ध्वजारोहण कर मनाया गया 75वा स्वतंत्रता दिवस। स्कूल की निदेशक डॉ0 ज्योति जुयाल ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर बच्चो को महत्वपूर्ण जानकारी ऑनलाइन माध्यम से दी।इस कोविड काल में ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को शुभकामनाएं दी गई और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताया गया।

मॉडर्न स्कूल ढालवाला की निदेशक डॉ0 ज्योति जुयाल ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और स्वतंत्रता दिवस के पर बताया की पहली बार 15 अगस्‍त 1947 के दिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया था।इसी कड़ी में हर वर्ष स्‍वतंत्रता दिवस के दिन देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराकर देश को संबोधित करते हैं।

मॉडर्न स्कूल ढालवाला के प्रधानाचार्य डॉ0 वीके शर्मा ने बताया की भारत में हर किसी को 15 अगस्त का बेसब्री से इंतजार रहता है। यह दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है। इसी दिन 1947 में भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। भारत की इस आजादी में कई वीरों का अहम योगदान रहा है। इस साल भारत अपना 75वां स्वंतत्रता दिवस मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं। इस दिन को बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है।

संबोधन कार्यक्रम के बाद उपस्थित सभी शिक्षकों को को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य,शिक्षकगण एवं अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *