मॉडर्न स्कूल प्राइमरी विंग प्रगति विहार ने स्कूल के भव्य प्रांगण में झंडा फैराकर मनाया स्वतंत्रता दिवस
ऋषिकेश।मॉडर्न स्कूल प्राइमरी विंग प्रगति विहार में 75वां स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी अध्यापकों और विद्यालय परिवार का गौरव बढ़ाया।स्कूल के भव्य प्रांगण में झंडा फैराकर मनाया 75वा स्वतंत्रता दिवस।
मॉडर्न स्कूल प्राइमरी विंग प्रगति विहार की निदेशक डॉ0 ज्योति जुयाल ने स्कूल के सभी बच्चों को ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से 75वे स्वतंत्रा दिवस की बधाई दी और बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा की और उनका हौसला बढ़ाया साथ ही विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों को भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई।मौके पर स्कूल के सभी शिक्षकों में श्रीमती शुभा पंत, लवली, रुचि रतूड़ी, भारती, अपर्णा, स्नेह लता की उपस्थिति रही।