मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश के भव्य प्रांगण में मनाया गया 75वा स्वतंत्रता दिवस
ऋषिकेश।मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश के भव्य प्रांगण में ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कर और झंडा फैराकर मनाया गया 75वा स्वतंत्रता दिवस।मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश की प्रधानाचार्या नंदनी उनियाल ने बच्चों को ऑनलाइन शुभकामनाएं दी और बताया की इस दिन भारत को 200 सालों के ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। स्वतंत्रता दिवस वो दिन है जो हमें हमारे स्वतंत्रता सैनानियों के त्याग को याद दिलाता है।
भारत को मिली ये आजादी बहुत महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इसके लिए देश के वीरों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी और काफी संघर्ष किया। महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ.राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सुखदेव, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक,चंद्र शेखर आजाद के बलिदान के कारण ही आज हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं।
मॉडर्न स्कूल की चैयरमेन श्रीमती उर्मिला जुयाल ने भी सभी बच्चों को ऑनलाइन के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ की बधाई दी ओर बताया दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी भारत के अलावा दक्षिण कोरिया, बहरीन, कांगो और लिकटेंस्टीन में भी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन मनाया जाता है। ऑनलाइन संबोधन कार्यक्रम के बाद विद्यालय परिवार में उपस्थित सभी अध्यापकों को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही।