एम0आइ0टी0 में आयोजित आनलाइन कार्यक्रम के साथ मनाया गया राष्ट्र का 75वां स्वतंत्रता दिवस
ढालवाला।मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थान के संस्थापक एच0जी0 जुयाल ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए अपने बधाई संदेश में कहा है कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है और यह हमें हमारे सभी अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिन्तन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।
संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने झंडा फहराने के बाद सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बताया कि हम सभी को ये जानना भी बहुत जरूरी है कि 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है? उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 में देश को 15 अगस्त के दिन आजादी मिली थी। अंग्रेजों के जुल्मों को करीब 200 साल तक झेलने के बाद मिली मुक्ति में कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने खून की आहुति दी। ऐसे में हर भारतीय के लिए ये दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है।
आई0क्यू0ए0सी0 हेड प्रो0 ज्योति जुयाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज भारत देश, स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह मना रहा है। देशभर में रविवार के दिन (15 अगस्त) को 200 वर्षों की लंबी अंग्रेजी दासता से आजादी पाने का जश्न आज इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते मनाया जा रहा है। हालांकि, भारत के अलावा विश्व के अन्य 4 देशों (दक्षिण कोरिया, बहरीन, कांगो और लिकटेंस्टीन) में भी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन ही मनाया जाता है। संबोधन के बाद स्वतंत्रता दिवस के नारों ‘भारत माता की जय’, के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष (फार्मेसी विभाग से अजय तोमर, मैनेजमेंट एवं वाणिज्य विभाग से डॉ0 एल0 एम0 जोशी, आईटी विभाग से प्रदीप पोखरियाल, विज्ञान विभाग से प्रो0 कौशल्या डंगवाल, शिक्षा विभाग से डॉ0 पुरोहित, इंजीनियरिंग विभाग से हेमंत अग्रहरि); डॉ0 सुनील कुमार सिंह, डॉ0 कमलेश कुमार भट्ट, अंशु यादव,रवि कुमार, संदेश भण्डारी,अखिलेश बिजल्वाण, दर्शन लाल पैन्यूली, सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे।