स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर एम0आई0टी0 द्वारा राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज का आयोजन
-मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ढालवाला में विज्ञान विभाग द्वारा आई0क्यू0ए0सी0 के तत्वाधान में देश की आजादी की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर ‘भारत का इतिहास व स्वतंत्रता दिवस’ विषय पर एक राष्ट्रीय क्विज का ऑनलाइन आयोजन किया गया।
-संस्था सचिव एच0जी0 जुयाल, निदेशक रवि जुयाल, आई0क्यू0ए0सी0 अध्यक्षा प्रो0 ज्योति जुयाल, विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो0 कौशल्या डंगवाल व क्विज कन्वेनर डॉ0 सुनील कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की गई
ढालवाला। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था सचिव एच0जी0 जुयाल ने सभी प्राध्यापकों व छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमे देश की आजादी के महत्व को समझना है व इसे अगली पीढ़ी को भी समझाना है। संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने देश की आजादी के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले सभी अमर शहीदों को अपनी श्रधांजलि देते हुए कहा कि आज हम आजादी की सांसें इन्ही की वजह से ले पा रहे हैं।
प्रो0 ज्योति जुयाल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने आज़ाद भारत में जन्म लिया है, देश की आज़ादी की कीमत हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की परवाह किए बगैर चुकाई है और हमें देश की एकता और अखंडता को बनाये रखना है।
प्रो0 कौशल्या डंगवाल ने स्वाधीनता संग्राम के सेनानियों को नमन किया व उनकी धरोहर को संजोए रखने की वकालत की। डॉ0 सुनील कुमार सिंह ने देश की आज़ादी के लिए किए गए प्रथम प्रयास से आज़ादी मिलने तक के समय को स्वर्णिम बताते हुए कहा कि ये वो दौर था जब सभी धर्मों के जांबाजों ने एकजुट होकर देश को परतंत्रता की बेड़ियों को काटने का बीड़ा उठाया था और इसे पूरा भी किया।
डॉ0 सिंह के अनुसार आज उसी जज्बे की पुनःआवश्यकता है ताकि देश मे सर्व धर्म समभाव बना रहे।समाचार लिखे जाने तक ऑनलाइन आयोजित इस क्विज में देश के अलग-अलग राज्यों से 270 से अधिक प्रतिभागी भाग ले चुके थे। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई इस राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता के कार्यक्रम में डॉ0 माधुरी कौशिश लिली, डॉ0 कमलेश कुमार भट्ट, डॉ0 निधी श्रीवास्तव, डॉ0 अनिता पांडेय, आशीष गुप्ता, शुभम मिंगवाल व अश्विनी कुमार आदि शामिल थे।
संस्थान निदेशक रवि जुयाल व आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो0 ज्योति जुयाल ने स्वतंत्रता दिवस पर विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता की उपलब्धि पर आयोजक मंडल को बधाई दी व प्रसन्नता व्यक्त की।