ध्यान-अध्यात्म में समय व्यतीत करें, ना कि मोबाइल में उंगलियां चलाकर- सरदार पतविंदर सिंहl
कमल अग्रवाल (प्रयागराज/ उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड)
नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, मंडल प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने करवा चौथ की महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि करवा चौथ एक पवित्र पर्व है इसे हम सुहागिनों का त्यौहार भी कहते हैं इस दिन हिंदू नारियां परमेश्वर से अपने पति की लंबी आयु और तंदुरुस्ती के लिए मंगल कामना करती हैं यह जो व्रत है यह सबसे कठिन व्रत है क्योंकि इस व्रत के मौके पर सारा दिन निर्जल रहना पड़ता है यह जो व्रत है सुबह तारों की छांव में रखा जाता है और शाम को चंद्रमा देखकर खोला जाता हैl यह जो व्रत है करवा चौथ का यह तारों से लेकर चांद तक आत्मा और परमात्मा के मिलने की एक अवस्था का वर्णन हैl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि सुबह अपने अंदर में तारे देखे सारा दिन प्रभु की याद में व्यतीत करें ध्यान-अध्यात्म में व्यतीत करें और शाम को अपने अंतर में चांद देखें उनके दर्शन करें यही तरीका है करवा चौथ मनाने काl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि मगर आज वास्तव में हो क्या रहा है दिन का समय प्रभु की याद में कौन गुजारता है हम यही करते हैं कि सुबह उठे व्रत रखा फिर आपस में सहेलियां-
रिश्तेदारों से गप्पे-हाकी,एक-दूसरे से नोक झोंक कि मोबाइल पर दिन भर व्यस्त रहे मगर असली मकसद हम भूलते जा रहे हैं इस व्रत का कि सारा दिन प्रभु की याद में व्यतीत किया जाए ध्यान-अध्यात्म में समय व्यतीत किया जाए इस पर हम अमल नहीं करते हमें तो एक बहाना मिल जाता है कि हम नए आभूषण प्राप्त करें और शाम को एक रस्म द्वारा व्रत खोल दियाl
सरदार पतविंदर सिंह ने अंत में कहा कि और हम समझते हैं कि हमें एक लाइसेंस मिल गया कि एक वर्ष के लिए हमारे पति का स्वास्थ्य ठीक रहेगा और उनके कारोबार में तरक्की होती रहेगी इस तरह जो असली मकसद व्रत (त्योहार)का उसे हम भूलते जा रहे हैंl हमें चाहिए कि हम सारा दिन मोबाइल और गप्पे में बर्बाद ना करें हम सुबह ध्यान- अध्यात्म पर बैठे सारा दिन प्रभु की याद में व्यतीत करेंl आप सभी महिलाओं को एक बार पुनः करवा चौथ की लख-लख बधाई होl