राजेश रस्तौगी की अध्यक्षता में ( नशा अपराध की जननी है विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ) जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में दीप जलाकर लक्सर के उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने किया , इ
( राजेश लाम्बा )
लक्सर तहसील क्षेत्र में आज लक्सर के ग्राम लादपुर कला में निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति उत्तराखंड के सौजन्य से तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला जजी हरिद्वार के सहयोग से अधिवक्ता राजेश रस्तौगी की अध्यक्षता में ( नशा अपराध की जननी है विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ) जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में दीप जलाकर लक्सर के उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने किया , इस अवसर पर सभी लोगो को नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलवाई गई , गोष्ठि को संबोधित करते हुये उप जिलाधिकारी ने कहा कि नशा किसी भी प्रकार का हो व्यक्ति के व्यक्तिव का खराब करता , उन्होंने कहा कि आज कल स्मैक के नशे का चलन चल रहा हैं ,जिससे युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा हैं उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के कार्यो सराहना करते हुये कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम लक्सर तहसील के प्रत्येक ग्राम में होने चाहिये और सबको मिलकर नशा के विरुद्ध लड़ना चाहिये , पूर्व प्रधान डॉ तालिब ने कहा कि स्मैक के नशे की आड़ में युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से बचाने का गंभीर प्रयास हम सभी गामीणो को मिलकर करना होगा , हाईकोर्ट नैनीताल के अधिवक्ता शुभ्र रस्तौगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि नशेड़ी के परिवार जनों को अपने बच्चे की सिफारिश करके उसे बचाने के बजाये पुलिस के माध्यम से नशामुक्ति केंद्र भिजवाने का प्रयास करना चाहिये ,गोष्ठि की अध्यक्षता कर रहे निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष एवम अधिवक्ता राजेश रस्तौगी ने कहा कि आज जिस प्रकार गोष्ठि का उद्घाटन दीप जला कर मुख्य अतिथि ने किया हैं , इसी दीप की अग्नि से हम सब को नशे को जलाने का संकल्प लेना हैं , युवाओं को पुलिस और सेना तथा सरकार की नौकरी में भर्ती होने का संकल्प लेकर भविष्य की चिंता करनी चाहिये , रस्तौगी ने नशे को समाज का सबसे बड़ा दुश्मन बताया , इस अवसर समिति के सदस्य आकिल हसन और प्रधानाचार्य मौ0 इरशाद ने उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता तथा डॉ तालिब का तथा समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी का शाल उड़ाकर स्वागत किया तथा प्रधानाचार्य मौ0 इरशाद , मुकीम , मुंसब , मुस्तफा , ताहिर , मोहन सैनी , नवाब , जनक जोशी , यासीन , जाबिर , सुमन भारद्वाज , आशीष विश्वकर्मा आदि ने मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता का माल्या अर्पण कर स्वागत किया।