बाल्मीकि जयंती के अवसर पर त्रिकालदर्शी भगवान बाल्मीकि द्वार के निकट रेलवे रोड में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि हमें समाज के कमजोर वर्ग की सेवा व सहायता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए l कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने कन्याओं को भंडारा भी वितरित किया एवं स्वयं भी भंडारे का प्रसाद वितरण किया।
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
ऋषिकेश 23 अक्टूबर बाल्मीकि जयंती के अवसर पर त्रिकालदर्शी भगवान बाल्मीकि द्वार के निकट रेलवे रोड में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि हमें समाज के कमजोर वर्ग की सेवा व सहायता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए l कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने कन्याओं को भंडारा भी वितरित किया एवं स्वयं भी भंडारे का प्रसाद वितरण किया।
उन्होंने कहा की भगवान बाल्मीकि जी ने रामायण जैसे महान ग्रंथ की रचना कर विश्व को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चरित्र से परिचित कराया । यह एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें मर्यादा, सत्य, प्रेम भातृत्व, मित्रता एवं सेवा के धर्म की परिभाषा सिखाई गई है ।
श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा गया कि महर्षि बाल्मीकि आदि कवि के नाम से जाने जाते थे जिन्होंने प्रथम श्लोक की खोज की। श्री अग्रवाल ने कहा है कि पौराणिक कथाओं के अनुसार वैदिक काल में महान ऋषि बाल्मीकि ने जीवन जीने का संदेश दिया।उन्होंने कहा है कि संकल्प लेना चाहिए कि हम भगवान महर्षि वाल्मीकि द्वारा बताए गए मार्ग पर चलें।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया ।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी ने हमेशा हर वर्ग व हर क्षेत्र के विकास की बात कही है और उस पर खरे भी उतर रहे हैंl
इस अवसर पर स्थानी पार्षद रविंद्र बिल्ला, विकास चौहान, ब्रह्मचंद बाल्मीकि, सुरेंद्र कुमार, दिनेश चंद्र, राकेश चंद्र, राजू सिंह, कुलदीप सिंह, सेवाराम बिरला, जगावर सिंह, राकेश चंद, प्रवीण कुमार, सूरज टोंक, नीरज, अनीता देवी, शीला देवी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l