दक्षिणी दिल्ली जिला उपायुक्त कार्यालय ने किया पिंक मैराथन का आयोजन
कमल अग्रवाल (दक्षिण दिल्ली/ उत्तराखंड)
दक्षिणी दिल्ली जिला उपायुक्त कार्यालय ने किया पिंक मैराथन का आयोजन ।
जल ही जीवन है, के लिए जागरूक होना पड़ेगा: मधु तेवतिया
पिंक मैराथन का उद्देश्य बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ व जल सरक्षण के लिए जागरूक करना :अंकिता चक्रवर्ती
दक्षिणी दिल्ली:दक्षिणीदिल्ली डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय साकेत , जिला प्रशासन एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व दिल्ली जल बोर्ड दक्षिणी जिला के द्वारा शनिवार को पिंक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो युवाओ युवतियों ने भाग लिया ,मैराथन का उद्देश्य था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ओर जल संरक्षण,ओर प्लास्टिक मुक्त अभियान को बढ़ावा देना ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित डॉ मधु तेवतिया आईएएस, अधिकारी , भूमि एवम विकाश विभाग भारत सरकार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम अंकित चक्रवर्ती एसडीएम अंकित मिश्रा और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज जरूरत है नागरिकों को जागरूक होने की ,बेटियां भी आज हर स्तर पर कामयाब है उनका सम्मान किया जाना चाहिए, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का उद्देश्य तभी पूरा होगा ,जल संरक्षण पर कहा कि हर नागरिक को जल की महत्वता को समझना होगा जल ही जीवन है ओर हमारा वर्तमान और भविष्य जल पर निर्भर है।
जिला मजिस्ट्रेट दक्षिणी अंकिता चक्रवर्ती ने भी पिंक मैराथन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटियों को सम्मान मिले और जल संरक्षण, के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा ,आज सेकड़ो महिलाओं ने पिंक मैराथन में भाग लेकर लोगो को जागरूक किया और शपथ भी दिलाई गई कि जल व्यर्थ नही जाने देंगे और महिलाओं का सम्मान करेंगे ।
इस समारोह में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी सतीश कुमार व अशोक कुमार ने भी जल बचाओ पर एक मधुर गीत गा कर जल के बिना जीवन नही ,बताया व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन में हर सम्भव मदद देने का आह्वाहन किया ।बहीं एसडीएम प्रतिनिधि, निधि सिरोही व सिटी मिशन मैनेजर रुकमणी के नेतृत्व में सिविल डिफेंस कर्मियों ने भी भारी संख्या में भाग लिया ,उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मनित किया।