• October 19, 2024

सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया मोदी सरकार सेवा केंद्र का उद्घाटन ÷नई दिल्ली

 सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया मोदी सरकार सेवा केंद्र का उद्घाटन ÷नई दिल्ली
Sharing Is Caring:

 

स्वतंत्र सिंह भुल्लर( नई दिल्ली/ उत्तराखंड)

दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने ओखला फेस वन में सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर साथ में विक्रम बिधूड़ी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भी मौजूद रहे l इस केंद्र के माध्यम से दक्षिणी दिल्ली के लोग केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले पाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के हित में अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जानकारी के अभाव में कुछ लोग इन योजनाओं का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। यह केंद्र ऐसे लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा। सेवा केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं की सिलसिलेवार तरीके से जानकारी दी उन्होंने विस्तार पूर्वक ई श्रम कार्ड (मजदूर कार्ड), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, प्रधानमंत्री कौशल योजना के अलावा अनके योजनाओं की लोगों को जानकारी दी। श्री बिधूड़ी ने पत्रकारों व लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश की हालत बहुत ही विकट परिस्थितियों में थी। उस समय देश में लगभग 20हज़ार गांव ऐसे थे, जहां बिजली उपलब्ध नहीं थी। केंद्र में मोदी सरकार आने के 2 साल के अंतर्गत सभी गांवों में बिजली उपलब्ध करवा दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही मंत्र है सबका साथ, सबका विकास। इस सरकार का एजेंडा देश को आगे लेकर जाना है। सांसद रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अनेक महत्वपूर्ण कार्य कर रही है जिनके विषय में किसी ने सोचा भी नहीं था। हमारा देश जम्मू से लेकर कन्याकुमारी, गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक चारों दिशाओं में मजबूत व सशक्त हुआ है। देश के लोगों को मजबूत बनाने के लिए मोदी सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है। इसकी जानकारी समय-समय पर लोगों को देने के लिए उन्होंने अपने क्षेत्र में अनेक कैंपों का आयोजन किया है। अब इससे आगे बढ़कर एक स्थाई सेवा केंद्र का शुभारंभ आज ओखला फेस वन में किया गया है। इस केंद्र के माध्यम से समस्त दक्षिण दिल्ली के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जानकारी देने के अलावा लोगों के योजना से संबंधित फॉर्म भरना, संबंधित विभाग में उसे जमा करवाना आदि कार्य भी इस सेवा केंद्र के माध्यम से किए जाएंगे। सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है पर जानकारी के अभाव में कुछ लोग इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। खासकर हमारी माताएं, बहने को उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी नहीं होती है। केंद्र सरकार ने देश के हर वर्ग के लोगों को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक प्रावधान किए हैं। कोई भी जरूरतमंद आकर हमारे इस सेवा केंद्र से संपर्क कर सकता है। इस कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि यह सेवा केंद्र लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा। ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इस कार्यक्रम में निगम पार्षद विनोद मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र नागर, नरेश बैंसला, रजनीश वर्मा व भाजपा कार्यकर्ता , ओखला फेस वन के निवासी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *