वन्यजीव प्रतिपालक, हरिद्वार द्वारा समस्त प्रतिभागयिों को मानव वन्यजीव संघर्ष में वन विभाग तथा स्थानीय जन समुदाय के मध्य एक कड़ी की भूमिका निभाने तथा वनों तथा वन्यजीवों की सुरक्षा में सक्रिय योगदान देने हेतु प्रेरित किया
कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार * राजाजी टाइगर रिजर्व के हरिद्वार उप प्रभाग की हरिद्वार, बेरीवाडा, धौलखण्ड एवं चिल्लावाली रेंज के द्वारा राजाजी पार्क की दक्षिणी सीमा से जुडे विभिन्न गाँव से जागरूक व वनों एवं वन्य जीवों के प्रति समर्पित VVPF (स्वैच्छिक ग्रामीण सुरक्षा दल) सदस्यों को (WWF) देहरादून प्रोग्राम आफिस के सौजन्य से रानीपुर गेट पर स्थित मीटिंग हॉल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर हरिद्वार उप प्रभाग राजाजी टाइगर रिजर्व के वन्यजीव प्रतिपालक, श्री अजय लिंगवाल रहें। कार्यशाला में राजाजी टाइगर रिजर्व की दक्षिणी सीमा से लगे गाँवो से लगभग 60-70 VVPF (स्वैच्छिक ग्रामीण सुरक्षा दल) ने प्रतिभाग किया।
वन्यजीव प्रतिपालक, हरिद्वार द्वारा समस्त प्रतिभागयिों को मानव वन्यजीव संघर्ष में वन विभाग तथा स्थानीय जन समुदाय के मध्य एक कड़ी की भूमिका निभाने तथा वनों तथा वन्यजीवों की सुरक्षा में सक्रिय योगदान देने हेतु प्रेरित किया।
बुग्गावाला, बादीवाला, शहीदवालाग्रान्ट रसूलपुर इत्यादि कृषि क्षेत्रों में हाथी की आवाजाही को देखते हुऐ, आने वाले समय में VVPF (स्वैच्छिक ग्रामीण सुरक्षा दल) द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष को सकारात्मक योगदान देने की अपेक्षा है। कार्यशाला में (WWF) के श्री मोहम्मत खालिद (कम्युनिटी कॉर्डिनेटर), आकांक्षा (वरिष्ठ प्रोग्राम ऑफिसर), श्री पंकज जोशी (वरिष्ठ प्रोग्राम ऑफिसर), HS मैंदोला (सलाकार, तथा श्री वी०एस० तोमर (सलाहकार) आदि ने अपने विचार कार्यशाला में रखे।
कार्यशाला में कृषि वन रिसर्च केंद्र के श्री केशव शर्मा द्वारा मधुमक्खी (Honey bee-Hive fencing) के विषय में भी जानकारी दी गई। जिसके माध्यम से हाथी को फसल से दूर रखने के साथ-साथ कृषकों की वैकलप्कि आय भी बढ़ने में सहायता मिलेगी। कार्यशाला में अपेक्षा की गई कि वी०वी०पी०एफ० सदस्यों द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग दिया जाएगा।
कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को एक बैग, एक पानी की बोतल एंव टॉच प्रदान की गई। निकट भविष्य में इस तरह की कार्यशाला शीघ्र ही आयोजित की जायेंगी। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार रेंज श्री बी०डी० तिवारी उपराजिक श्री गणेश बहुगुणा एंव अन्य स्टाफ मौजूद रहें।