• December 17, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

मनुष्य की सोच और नियत में ही सकारात्मक और नकारात्मकता का राज छिपा है : श्री महंत रघुवीर दास महाराज

 मनुष्य की सोच और नियत में ही सकारात्मक और नकारात्मकता का राज छिपा है : श्री महंत रघुवीर दास महाराज
Sharing Is Caring:

 

ठाकुर मनोज कुमार/ कमल अग्रवाल

जनपद हरिद्वार * देवपुरा चौक स्थित श्री देवपुरा आश्रम में भक्तजनों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़े के श्री महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा भूखे को रोटी प्यासे को पानी इससे बड़ा कोई धर्म नहीं दान सत्य कर्म ही इस पृथ्वी लोक पर मनुष्य के कल्याण का माध्य है अगर आपके दर पर कोई आता है तो उसे भोजन जलपान अवश्य कराये क्योंकि अगर आपके दर से कोई भूखा प्यासा लौट जाता है तो इससे आपके सत्य कर्म नष्ट हो सकते हैं अगर कोई उम्मीद लेकर आपके दर पर आया है तो उसे खाली हाथ न लौटाये क्योंकि उदासी में ही नकारात्मकता है और संपन्नता में सकारात्मक और समृद्धि का राज छिपा हुआ है अगर आप सुख समृद्धि के साथ-साथ संपन्नता चाहते हैं तो पहले मन में संपन्नता होना मन में दूसरों के प्रति दया भाव होना मन में दूसरों के प्रति आदर का भाव होना आवश्यक है आपकी सोच और बुद्धि ही आपके भविष्य को तय करती है जो उच्च संस्कारवान दयावान लोग सदैव संपन्न होते हैं माता लक्ष्मी की उन पर कृपा रहती है

इस अवसर पर महामंडलेश्वर चिदविलासानन्द महाराज स्वामी अंकित शरण महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज महंत सूरज दास महाराज संत गुरमीत सिंह महाराज श्री श्याम गिरी महाराज देहरादून बाबा रमेशानन्द महाराज सहित अनेको संत महापुरुष उपस्थित थे

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *