• December 17, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में एक दिवसीय विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में एक दिवसीय विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
Sharing Is Caring:

 

ठाकुर मनोज कुमार /कमल अग्रवाल

जनपद हरिद्वार * सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में एक दिवसीय विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ दिनांक 17/12/2024 को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अरविंद शर्मा जी, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी,श्री भूपेंद्र सिंह जी और श्रीमती शीला जी ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।

इसके उपरांत श्री अजय जी ने सभी उपस्थित भैय्या बहनों को मंचासीन अतिथि का परिचय कराया और विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी सभी को दी। मुख्य अतिथि श्री अरविंद शर्मा जी ने सभी भैया बहनों को समय का सदुपयोग करने और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के भैया बहनों द्वारा अलग अलग विषयों पर 90 से अधिक मॉडल बनाए गए।

तरुण वर्ग में भौतिक विज्ञान में अदिति चौधरी ने प्रथम, दिव्यांशु नौटियाल ने द्वितीय, रसायन विज्ञान में भुवनेश वर्मा ने प्रथम और जीव विज्ञान में शगुन वर्मा ने प्रथम, यशोदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में हिमांशु शुक्ला और कीर्ति भटनागर ने प्रथम, रोहन नाथ और महक ने द्वितीय, कृष्णा विश्वाश, देव भारद्वाज और अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बाल वर्ग में ऋत्विक,अंशिका और तेजस पुंडीर ने प्रथम, देवांश, प्रियांशी और अथर्व ने द्वितीय और ईशान,पलक जायसवाल,आर्य ठाकुर वैभवी और गौरी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पुरस्कारो की इसी श्रृंखला में निशा कृष्णा राजपूत नैना पाल,प्रिया,साक्षी राठौर और सूर्य देव शर्मा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के समापन सत्र में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानीपुर के प्रधानाचार्य श्री लोकेंद्र अन्थवाल जी का पाथ्य भैया बहनों को प्राप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि विज्ञान समाज की सेवा करने के लिए है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने इस तरह के आयोजन करने पर जोर दिया। इससे बच्चों के अंदर उत्सुकता पैदा होती है और आने वाले समय में यही छात्र देश के वैज्ञानिक बन सकते हैं देश के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं।

कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य श्री विपिन सिंह श्री सुमेंदर नागर श्रीमती शीला देवी डॉ गीताश्री राजेश मैठाणी श्री अनुज श्री जगपाल श्री धर्मेन्द्र श्री विपुल सिंघल श्री राकेश भट्ट उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *