• December 17, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

भक्तों के कष्ट हरने वाले सुख समृद्धि का मार्ग प्रदान करने वाले परम तपस्वी संत थे :पं राम गोपाल शर्मा

 भक्तों के कष्ट हरने वाले सुख समृद्धि का मार्ग प्रदान करने वाले परम तपस्वी संत थे :पं राम गोपाल शर्मा
Sharing Is Caring:

 

ठाकुर मनोज कुमार /कमल अग्रवाल

जनपद हरिद्वार*श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए आश्रम के श्री महंत परमाध्यक्ष श्यामसुंदर दास जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम गोपाल शर्मा (अलवर वाले बाबा) ने बालाजी महाराज की कृपा से और अपने तपोबल से लाखों भक्तों के कष्ट हरे आज भी उनके ज्ञान और तपोबल का दिव्य प्रताप श्री बालाजी दरबार सभापुर में दिल्ली में तथा श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर हरिद्वार में व परम पूज्य गुरुदेव द्वारा स्थापित अन्य स्थानों में देखने के लिए मिलता है जहां लाखों श्रद्धालु भक्तजन प्रतिवर्ष अपने कष्ट दुख दर्द व समस्या दूर करने हेतु बाबा जी के श्री चरणों में अर्जी लगाने आते हैं और बालाजी महाराज की कृपा से उनके सभी दुख दर्द कष्ट क्षण भर में दूर हो जाते हैं

आज भी अलवर वाले बाबा की जय जयकार करते हुए उनके दर से लोग अपने गंतव्य की ओर हंसते गाते जाते हैं कहने का तात्पर्य यह हैकी मनुष्य को सतगुरु के बतायें मार्ग पर चलना चाहिये मनुष्य के मन में बसा अहंकार पैर में लगे कांटे के सामान है अगर पैर में लगे कांटे को निकाल दिया जाये तो जो मजा पैर से कांटे के निकलने के बाद चलने में आता है वही मजा मनुष्य के मन मस्तिष्क में बसे अहंकार के समाप्त होने के बाद जीवन जीने में आता है अहंकार बुद्धि को हर लेता है खुद के लिए भी कष्टदाई होता है और दूसरों के लिए भी वह बांधा उत्पन्न करी व कष्टकारी होताहै मनुष्य अगर अपने जीवन में उन्नति के लिए आज कोई मार्ग चुनता है तो कल उसे कामयाबी भी अवश्य मिल जाती है हौसलों से भारी यह कोशिश उसके जीवन में एक दिन कामयाबी एवं खुशियों का रंग भर देती है किंतु अगर आपका स्वाभिमान को कोई चुनौती दे रहा है आपका स्वाभिमान अगर किसी को अभिमान लग रहा है तो उसे बिल्कुल लगने दीजिए लेकिन अपने स्वाभिमान से समझौता मत कीजिए जब भी किसी की बात सुने तो केवल बात ही सुने उसके द्वारा कही गई अनर्गल बातें व उसकी बातों का जो भाग आपको पसंद ना हो उसका त्याग उसी समय कर दें उन बातों को अपने जीवन में कहीं भी स्थान न दें क्योंकि दुनिया का काम है कहना किंतु यह मनुष्य को खुद तय करना होता है कि उसे क्या करना है जीवन में जब मनुष्य अपना जीवन शुरू करता है तो माना की सफर में कोहरा बहुत है रास्ता खराब है गड्ढे बहुत है किंतु उन्हें देखकर हमें जीवन में पीछे कदम नहीं हटाना है क्योंकि जब रास्ते की ओर हमारे कदम बढ़ाते हैं तो रास्ता हमें खुद पर खुद दिखाई देने लगता है मंजिल भले ही दूर हो किंतु जब चलते रहेंगे तो एक दिन अपनी कामयाबी की मंजिल को छू लेंगे कहने का मतलब यह है के संगत हमेशा अच्छी करो अपने से अधिक उम्र के लोगों के बीच अवश्य बैठे उनके बीच बैठकर अपने विचारों का आदान-प्रदान करें वहां बहस बाजी या अपने विचारों को सिद्ध करने का प्रयास न करें केवल सुने इससे आपको उनके जीवन में प्राप्त किए गये तजुर्बे की प्राप्ति होगी जो समय उन्होंने उस तजुर्बे को प्राप्त करने में खराब किया है वह समय आपका बचेगा अच्छी सोच और अच्छी सीख मिलेगी गलत अशिक्षित मूर्ख लोगों के पास बैठने से आपका जीवन अंधकार मय हो सकता है क्योंकि जो खुद सीधे रास्ते पर नहीं है वह आपको क्या मार्ग दिखा सकते हैं जो खुद अंधे हैं वह आपको आंखें कहां से देंगे अगर आप अच्छे संस्कारवान शिक्षित उच्च सोच वाले लोगों के बीच बैठेंगे तो आपकी सोच भी परिवर्तित होकर अच्छी विचारधारा की तरफ बढ़ेगी वही आपको बुलंदियों की ओर ले जायेगी

परम पूज्य गुरुदेव पंडित राम गोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा जी ऐसे ही विचारधारा के एक त्याग मूर्ति संत थे जिन्होंने सभी के दुख दर्द हरे सभी को एक समान दृष्टि से देखा और अपने तपोबल से अपने ज्ञान के माध्यम से भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाया अगर आपसे कोई जलन द्वेष या निंदा का भाव रख रहा है तो आप उसे देखकर कभी भी उसके संस्कारों को ग्रहण न करें आप भले की सोच रखें आपका सदैव कल्याण होगा पंडित परम पूज्य रामगोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा जी का जन्मदिन 18 दिसंबर 2024 को श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार में मनाया जाएगा सभी श्रद्धालु भक्तजन बाबा के जन्म उत्सव पर सादर से प्रेम आमंत्रित है

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *