• December 22, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़े की महत्वपूर्ण बैठक हुईं संपन्न

 गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़े की महत्वपूर्ण बैठक हुईं संपन्न
Sharing Is Caring:

 

ठाकुर मनोज कुमार /कमल अग्रवाल

हरिद्वार : गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़े की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें श्री महंत श्री छट्ठूनाथ ने कहा नाथ संप्रदाय गुरु गोरखनाथ के बताये मार्ग पर चलकर सनातन धर्म को बल प्रदान करने का कार्य करेगा तथा संपूर्ण विश्व में सनातन की धर्म पताका फहरने का कार्य करेगा जब-जब देश पर संकट आया है

नागा संप्रदाय नाथ संप्रदाय ने देश की रक्षा के लिए तलवार उठाने से भी परहेज नहीं किया है अगर सनातन पर प्रहार बंद ना हुआ तो अखाड़ा और उसका संपूर्ण संत संप्रदाय सड़कों पर उतरकर सनातन धर्म को बचाने के लिए अपने प्राण तक निछावर कर देंगा हिंदुत्व सनातन की आत्मा है

इस पर प्रहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा धर्म संप्रदाय तथा सनातन को बचाने के लिए जो भी संभव होगा वह किया जाएगा इस अवसर पर श्री शंकर नाथ महाराज प्रदेश महासचिव राजस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ महाराज राष्ट्रीय महासचिव श्री सर्वनाथ महाराज महामंत्री श्री भरत नाथ श्री अनिल नाथ इस अवसर पर कान छेदने का अनुष्ठान संपन्न हुआ

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *