गुरु साधन कुटीर मे हुआ संत भंडारे का आयोजन
ठाकुर मनोज कुमार/ कमल अग्रवाल
हरिद्वार : ज्वालापुर रोड स्थित राजलोक बिहार कॉलोनी में गुरु साधन कुटीर मे एक संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत दुर्गादास महाराज ने कहा धर्म कर्म और सतगुरु की संगत मनुष्य को सार्थकता की ओर ले जाते है
इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत प्रहलाद दास महाराज ने कहा सत्संग का अर्थ है सत्य की संगत सत्संग मनुष्य को सत्य की राह पर ले जाने के साथ-साथ ईश्वर की ओर जाने वाले मार्ग की ओर ले जाता है
इस अवसर पर महंत दिनेश दास महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज महंत दुर्गादास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महंत शुक्र गिरी महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज धर्मदास महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद कोतवाल रामदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे