राष्ट्रीय लोक अदालत का जिला हरिद्वार में हुआ आयोजन
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
हरिद्वार * राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एंव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तराखण्ड के तत्वाधान में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के मा० श्री प्रशान्त जोशी, जनपद न्यायाधीश हरिद्वार के निर्देशानुसार दिनाक 14.12.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला हरिद्वार के न्यायालयों में जिला न्यायालय परिसर रोशनाबाद व बाहुह्य न्यायालय रूडकी व लक्सर में बैच/पीठों का गठन कर इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1438 न्यायालयों में लम्बित एंव 174 प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया गया, जिसमें सुलह समझौते के आधार पर चैक बाउन्स, मोटर दुर्घटना क्लेम वाद, पारिवारिक वाद, सिविल वाद एवं शमनीय प्रकृति के दाण्डिक वादों एंव लोन सम्बधी बैंक मामलों का निस्तारण किया गया तथा कुल 86293947/- रूपये सेटलमेन्ट की धनराशि रही।
अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार श्री प्रशान्त जोशी जनपद न्यायाधीश महोदय के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल संचालन हुआ जिस हेतु सचिव/वरिष्ठ सिविल जज श्री सिमरनजीत कौर, द्वारा लोक अदालत में भागीदारी कर सहयोग प्रदान किये जाने हेतु समस्त न्यायिक अधिकारीगण कर्मचारीगण अधिवक्तागण एवं वादकारीगण का आभार व्यक्त किया।