• December 3, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थनगरी के होनहार बृजेश राय को समाज विज्ञानी के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने पर सम्मानित किया

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड

ऋषिकेश  * क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थनगरी के होनहार बृजेश राय को समाज विज्ञानी के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने पर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं के दम पर बृजेश ने इस सम्मान को प्राप्त किया है। बृजेश की इस उपलब्धि पर तीर्थनगरी की जनता गौरवांन्वित है। 

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में डा. अग्रवाल ने सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतिभा हर किसी के अंदर होती है, समय रहते उसे पहचान लेने पर सफलता प्राप्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि बृजेश राय ने अपनी बौद्धिक क्षमता का विकास किया। उन्होंने विभिन्न पुस्तकों के माध्यम से अपने ज्ञानचक्षु को बढ़ाया, जिसका परिणाम है कि उन्हें छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में समाज विज्ञानी का सर्वोच्च सम्मान के साथ एक लाख रूपये पुरस्कार प्राप्त हुआ। 

डा. अग्रवाल ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को मोटिवेट करना चाहिए। इससे उनके भीतर नवाचार करने तथा कामयाबी को हासिल करने के प्रति जिज्ञासा पैदा होती है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए। 

गौरतलब है कि गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी बृजेश राय छत्तीसगढ, रामानुजगंज में मार्गदर्शक सामाजिक शोध संस्थान व ज्ञानोत्सव के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने गए थे। जहां उन्होंने समाज विज्ञानी के सर्वाेच्च सम्मान के साथ एक लाख रुपए का पुरस्कार हासिल किया था। 

कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष वीरभद्र भाजपा सुरेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा निर्मला उनियाल, उपाध्यक्ष पुनीता भंडारी, शिव कुमार गौतम, किरण त्यागी, दिनेश पैंयूली, दिनेश रावत आदि उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *