• December 27, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

रुड़की के पत्रकार इमरान देशभक्त की बेटी सुमय्या ने इंटर परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन लाकर बढाया मान

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

रुड़की ÷ उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर रुड़की में एक बार फिर बालिकाओं ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बालकों से बाजी मार ली है।

रुड़की की होनहार राधिका सैनीनिधि ब्राह्मणखुशीकाकुन सैनीउर्वशी प्रियांशी सैनी सुमय्या छवि सैनी अंशिकासैनी,मुस्कान अंशिका उजमा अल्फिसाअफसा मानसी व आरजू ने फर्स्ट डिवीजन लाकर अपने विद्यालय एवं परिजनों का मान बढ़ाया है।

परीक्षा फल घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं के चेहरे जहां खिले हुए हैं,वहीं दूसरी ओर उनकी खुशी में परिजनों में भी खुशी की लहर है।इसी कड़ी में रामपुर,रुडकी निवासी वरिष्ठ पत्रकार इमरान देशभक्त की सुपुत्री सुमय्या जोकि आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज,रुड़की में इंटर की कक्षा में अध्यनरत थी,ने इंटर की परीक्षा में 500 में से 360 अंक प्राप्त कर फर्स्ट डिवीजन पाई है।

फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास करने पर सुमैया के परिजनों के साथ ही स्कूल एवं अपने क्षेत्र का नाम भी रौशन किया है।बेटी की इस सफलता पर माता-पिता ने खुशी जाहिर कर मिष्ठान वितरित किया।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार इमरान देशभक्त ने कहा कि इंटर की परीक्षा में उनकी पुत्री ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है यह उनके लिए बेहद खुशी का पल है।

उन्होंने कहा कि उनकी बेटी भविष्य में जो भी पढ़ाई करेगी उसमें वह उसका पूर्ण सहयोग करेंगे,साथ ही कहा कि जो भी बच्चे परीक्षा में असफल हुए हैं वह भविष्य में कड़ी मेहनत कर आगे बढ़े,निश्चित ही उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।

 

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *