कब्जे से सट्टा पर्ची पैन डायरी व कुल नगद 5650/-₹ बरामद
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
कोतवाली ज्वालापुर ÷ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया।थाना क्षेत्रांतर्गत शराब स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/जुआ/सट्टा खाई बाड़ी करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बताया गया।
उक्त आदेश के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02-4-2024 को सट्टे की खाईबाडी करते हुए 01आरोपी कैथवाड़ा ज्वालापुर से सट्टा पर्ची,पैन,डायरी नगद कुल 5650/ रुपये के साथ पकड़ा गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता आरोपी* वंश पुत्र उमेश कुमार निवासी विष्णु लोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी का विवरण* सट्टा पर्ची पैन डायरी नगद 5650/ रुपए
*पुलिस टीम*
1.कां01394 कर्म सिंह
2.कां0834 अमित गौड़