श्री गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़े का दूसरा महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक कार्यक्रम हुआ आयोजित
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार में श्री अटल अखाड़े में श्री गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़े का दूसरा महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक कार्यक्रम आयोजित हुआ पट्टाभिषेक कार्यक्रम संतो एवं भक्तों की गरिमामय उपस्थित में आयोजित हुआ
इस अवसर पर अखाड़े के प्रमुख महाराज ने कहां की श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा विश्व में सनातन परंपरा का व्यापक प्रचार प्रसार कर रहा है और सनातन को संपूर्ण विश्व के कोने-कोने में पहुंचाने का कार्य अलख अखाड़े द्वारा किया जा रहा है अखाड़ा प्रमुख द्वारा बताए गया है कि अखाड़े का व्यापक विस्तार का कार्यक्रम गतिमान है तीर्थ नगरी हरिद्वार में अनिल नाथ और शंकर नाथ को महामंडलेश्वर पद पर आसीन किया गया है
सनातन संस्कृति और धर्म का प्रचार प्रसार कर अपने संस्कारों में अपनी संस्कृति में सभी को वापस आने के लिये प्रेरित करेंगे इस अवसर पर बोलते हुए पट्टाभिषेक हुए महामंडलेश्वर श्री अनिल नाथ महाराज महाराज ने कहा संत ऋषि मुनि गुरुजनों की संगत मनुष्य को कल्याण का मार्ग दिखाकर भवसागर पार कर देती है इस कलयुग में गुरु साक्षात परमात्मा का स्वरूप है उनके बिना ना तो मनुष्य का कल्याण संभव है और ना ही इस लोक से चले जाने के बाद सद्गति संभव है
इस अवसर पर बोलते हुए पट्टाभिषेक हुए महामंडलेश्वर गुरु शंकर नाथ महाराज ने कहा भगवान का भजन और साधु संतों की संगत भव तारिणी है कुछ पल किया गया हरि का सिमरन मनुष्य का लोक एवं परलोक दोनों सुधार देता है अखाड़ा आने वाले समय में धर्म एवं संस्कृति के क्षेत्र में नया विश्व स्तरीय कीर्तिमान स्थापित करेगा विश्व भर में त्याग तपस्या धर्म एवं संस्कृति के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनायेगा
इस अवसर पर गुरु भरत नाथ कमलेश नाथ गीता नाथ कालीचरण महाराज एवं भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे