चोरी करने के उपकरण कब्जे में रखने के जुर्म में पुलिस ने किया दो आरोपियों को धर दबोचा
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
कोतवाली नगर ÷ दिनांक 10 4.2024 को सूचना मिली कि माया देवी मंदिर गेट के सामने से आरोपी जीशान अली पुत्र मोहम्मद असलम ,एहसान अली पुत्र मोहम्मद को अवैध चोरी के उपकरण कब्जे में रखने के सम्बन्ध में 02आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता आरोपी*
1-जीशान अली पुत्र मोहम्मद असलम निवासी सुलतानपुर आदमपुर लक्सर जनपद हरिद्वार।
2-एहसान अली पुत्र मोहम्मद असलम निवासी सुलतानपुर आदमपुर लक्सर जनपद हरिद्वार।
*बरामद माल-* 02अदद ब्लैड कटर
*पुलिस टीम*
1-कांनि 679 कुलदीप
2-रि0आ0 80 गौरव