• September 8, 2024

आरोपियों के कब्जे चोरी की गई 06 मोटर साईकिल की गई बरामद

 आरोपियों के कब्जे चोरी की गई 06 मोटर साईकिल की गई बरामद
Sharing Is Caring:

 कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

थाना झबरेडा ÷ वादी श्री राजीव कुमार पुत्र लाखन सिंह निवासी-ग्राम भलस्वागाज झबरेडा जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक 03.04.2024 को अपने घर के अंदर से वादी की काले रंग की स्पलेण्डर मोटर साईकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाना झबरेडा में अभियोग पंजीकृत कराया गया था व वादी मुकदमा श्री बचन सिंह पुत्र रायला निवासी-ग्राम हथियाथल तांसीपुर मंगलौर जिला हरिद्वार द्वारा मार्च,2024 में पीठ बाजार इकबालपुर झबरेडा से अपनी स्पलेण्डर मोटर साईकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी किए जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

SSP हरिद्वार द्वारा देहात क्षेत्र में लगातार हो रही बाईक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व बाईक चोरी करने वाले गिरोह को चिन्हित कर जेल भेजने के आदेश निर्गत किये गये है उपरोक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है।

गठित की गई पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सी0सी0टी0 कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर मामूर किये गये। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो के फस्वरूप 03 आरोपियों को बाईक चोरी की घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया व दिनांक-09.04.2024 को स्टीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा कुंजा बहादरपुर रोड पर चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल सवार 03 आरोपियों 1.अनूप पुत्र विनोद 2. सौरभ पुत्र अतर सिंह 3. कौशिक पुत्र श्यामलाल को चैकिंग के दौरान घेर घोटकर पकडा गया जिनके कब्जे से थाना झबरेडा से चोरी की गई 02 मोटर साईकिल व थाना भगवानपुर से चोरी की गई 01 स्पलेण्डर मोटर साईकिल बरामद की गई व दौराने पूछताछ आरोपियों द्वारा रामनगर कोर्ट रूडकी व बावन दर्रा धनौरी व खानपुर चौक भगवानपुर से चोरी किया जाना बताया गया व आरोपियों की निशानदेही पर 03 अन्य मोटर साईकिले बरामद की गई है। 

*नाम व पता आरोपी*

1. अनूप पुत्र विनोद नि0 महेशरी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।  

2. सौरभ पुत्र अतर सिंह नि0 ग्राम महेशरी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।

3. कौशिक पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम तेज्जूपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।

*आपराधिक इतिहास*

(अनूप पुत्र विनोद) 

01. मु०अ०सं०-64/18 धारा-460 भादवि0 थाना भगवानपुर

02. मु०अ०सं०-614/21 थारा-379/411 भादवि कोतवाली गंगनहर

03. मु०अ०सं०-386/22 धारा-379/411 भादवि थाना गागलहेडी सहारनपुर उ०प्र० 

 (पंजीकृत अभियोग )

1. मु0अ0स0 114/24 धारा 380/411/34 भादवि चालानी थाना झबरेडा

2. मु0अ0स0 116/24 धारा 379/411/34 भादवि चालानी थाना झबरेडा  

3. मु0अ0स0 138/24 धारा 379 भादवि चालानी थाना कलियर

4. मु0अ0स0 451/23 धारा 379 भादवि चालानी थाना गंगनहर

5. मु0अ0स0 257/24 धारा 379 भादवि चालानी थाना भगवानपुर

*बरामद मोटर साईकिलो का विवरण* 

1. स्प्लेंडर प्लस रजि0 न0 UK17-2564 है थाना झबरेडा 

2. रजि0 न0 UK17-P-6924 है थाना झबरेडा 

3. रजि0 न0 UP11-CF- 8245 थाना भगवानपुर 

4. वाहन संख्या UK17-R-1143 थाना कलियर

5. वाहन संख्या UK17-A-3826 कोतवाली गंगनहर

6. मो0सा0 UK17A9880 रंग सिल्वर स्पलेण्डर प्लस

*पुलिस टीम*

01. श्री अंकुर शर्मा-थानाध्यक्ष झबरेडा

02. उ०नि० नीरज रावत-चौकी प्रभारी लखनौता

03. उ०नि० संजय पुनिया चौकी प्रभारी इकबालपुर

04. हे०का० रामवीर सिंह

05. हे०का० विकास

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *