• December 22, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को हरिद्वार पुलिस द्वारा धर दबोचा मोटरसाइकिल भी बरामद

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

कोतवाली गंगनहर ÷ दिनांक 28.03.24 को वादी आलोक कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी अशोक नगर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर रंग काला जेल परिसर बाहर रुड़की से चोरी होने के संबंध में ऑनलाइन E Fir दर्ज कराई गई थी। ऑनलाइन E fir के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 152/24 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गई।

परिणाम स्वरूप दिनांक 09.04.24 को पुलिस टीम को सूचना मिली सूचना के आधार पर आरोपी खेमचंद पुत्र पूरन चंद को तेलीवाला की ओर जाने वाले अंडरपास के पश्चिमी सिरे रुड़की से मय मोटर साइकिल के साथ धर दबोचा।

*नाम पता आरोपी* खेमचंद पुत्र पुरनचंद निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली हाल रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार ।

*बरामद माल*  मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर रंग काला

*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक बलवंत सिंह
2- RC कांस्टेबल 121 बलराम

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *