50 लीटर कच्ची शराब व 01 नाली बंदूक के साथ दबोचे 02 नशा तस्कर
कमल अग्रवाल( हरिद्वार) उत्तराखंड
थाना बुग्गावाला ÷ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराये जाने के दृष्टिगत जनपद में अवैध नशा/अवैध अस्लाह के धन्धेबाजों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में बुग्गावाला पुलिस द्वारा अम्मू रावत पोल्ट्री फार्म से 400 मी0 आगे एक खेत में बने एक कमरे से बीजा पुत्र अतर सिंह व सुशील पुत्र इन्दर सिंह 50 ली0 अवैध कच्ची शराब व एक बन्दूक एक नाली के साथ दबोचा गया। मौके से लगभग 400 लीटर लाहन नष्ट किया गया।
अभियुक्तो से बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0- 29/2023 धारा 60 (2) आबकारी अधि0 व 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त –*
1-बीजा पुत्र अतर सिंह नि0 शहीदवालाग्रन्ट थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 44 वर्ष,
2-सुशील पुत्र इन्दर सिंह नि0 शहीदवालाग्रन्ट थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र- 41 वर्ष
*विवरण बरामदगी-*
1- 50 ली0 अवैध कच्ची शराब, मय भट्टी उपकरण
2- एक बन्दूक (एक नाली लम्बाई लगभग 131 cm)
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1-थानाध्यक्ष मनोज शर्मा
2-उ0नि0 प्रवीण विष्ट
3-अ0उ0नि0 बलवीर सिंह
4-कानि0 1127 रविन्द्र भण्डारी
5-कानि0 1295 मोहित खन्तवाल
6-कानि0848 विकास
7-कानि0 1206 हरिओम
8-हो0गा0 रविन्द्र