कैफ के कब्जे से 01अदद अवैध 12 बोर तमंचा व अविनाश के कब्जे 01अदद अवैध चाकू बरामद किया
कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड
कोतवाली ज्वालापुर ÷ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रात्रि में संदिग्ध व्यक्तिय/सदिग्ध वाहनों की चैकिग हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया रात्रि में संघन चैकिंग हेतु समस्त चेतक थाना मोबाइल पीसी 4 मोबाइल/पिकेट कर्म गण को निर्देशित किया गया।
दिनांक 28/03/2024 को रात्रि में थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की कार्रवाई की जा रही थी चेतक पुलिस टीम को 02 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिले जिनको चैक करने पर कब्जे से कैफ से 01अदद अवैध 12 बोर तमचा बरामद किया गया व अविनाश के कब्जे से 01अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध थाना हाजा पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किये गये।
*नाम पता आरोपी*
1-कैफ आलम पुत्र बदरुल हसन निवासी गढमीरपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार
2-अविनाश पुत्र रमेश निवासी बंगाली बस्ती नयागांव कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
*बरामदगी*
01 अदद नाजायज 12 बोर तमंचा
01 अदद नाजायज चाकू बरामद
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक आशीष नेगी
2-का0514 मनोज डोभाल
3-का0473 रविन्द्र वर्मा
4-का0890 हेमंत पुरोहित