• March 24, 2025

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

14 मार्च को जुमे के दिन पड रहे होली के त्यौहार को लेकर समय में हुआ बदलाव,मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने किया ऐलान

 14 मार्च को जुमे के दिन पड रहे होली के त्यौहार को लेकर समय में हुआ बदलाव,मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने किया ऐलान
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

रुड़की।मदरसा रहमानिया के मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने नगर व आसपास के इलाकों के मुसलमानों से अपील की है कि चौदह मार्च को पड रहे रमजान के दूसरे जुमे को होली का त्योहार भी है,इसलिए सभी मुस्लिम भाइयों को चाहिए कि पुलिस व प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने अहले वतन हिंदू भाइयों की भावनाओं की कदर करते हुए नमाजे जुमा का जो टाइम होली की वजह से दोपहर दो बजे किया गया है

तो इसलिए सभी को चाहिए कि वह अपने-अपने इलाके में ही दो बजे जुमा की नमाज अदा करें और देहात से आने वाले लोगों से भी अपील कि उस दिन बाजार भी बंद रहेगा,इसलिए वह अपने इलाकों में ही जुमे की नमाज पुरसुकून तरीके से अदा करें और मुल्क की तरक्की और अमनों-सलामती के लिए दुआ मांगे।मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने कहा कि हमारा मुल्क एक ऐसा प्यार मोहब्बत का गुलदस्ता है, जिसमें बहुत से धर्म के मानने वाले लोग रहते हैं और इस्लाम भी यही कहता है कि सबके जज्बात की कद्र की जाए।

मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने ऐलान किया के रुड़की की जामा मस्जिद में टाइम बदलकर दोपहर दो बजे जुमा का वक्त रखा गया है।

उन्होंने कहा बड़े खुशी की बात है कि हमारे त्योहारों में हमारे हिंदू भाई जिस तरह से सहयोग करते हैं,इसी तरह से हमें भी उनके त्योहारों में अपना सहयोग करना चाहिए।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *