• September 20, 2024

बड़ौत के वैश्य समाज के लोगों ने लोकदल प्रदेश सचिव पायल माहैश्वरी जी का किया स्वागत

 बड़ौत के वैश्य समाज के लोगों ने लोकदल प्रदेश सचिव पायल माहैश्वरी जी का किया स्वागत
Sharing Is Caring:

 

बड़ौत (उत्तर प्रदेश /उत्तराखंड)

बड़ौत वरिष्ट समाजसेवी योगेश जिदलं जी के प्रतिष्ठान पर वैश्य समाज की एक बैठक आहुत की गयी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव श्री मति पायल माहैश्वरी जी , महाराजा अग्रसैन सेवा समिति (रजि०) संस्थापक उपस्थित/अध्यक्ष अमित अग्रवाल जी उपस्थित हुए , संचालन प्रदेश महामंत्री अमित माहैश्वरी जी ने किया , समिति प्रदेश अध्यक्ष डा.राजीव गुप्ता जी ने अपने क्षैत्र बडोत में पधारने पर अपने मुख्य अतिथियों का माल्यपर्ण करके स्वागत किया , वैश्य समाज की महिलाओं ने वैश्य समाज की आन बान शान श्री मति पायल माहैश्वरी जी को पगडी पहनाकर स्वागत किया , डा.राजीव गुप्ता जी ने कहा कि आज बडोत के वैश्य समाज के लोगों के लिए बड़ा गोरव का शिष्य हैं कि वैश्य समाज की दो दो मजबूत बाहुबली हस्तियां हमारे बीच पधारी है , जिन्होंने हमेशा गरीब मध्यमवर्गिय वैश्य समाज के हकों की आवाज को बड़ी बेबाकी से उठाया है , बैठक में बोलते हुए पायल माहैश्वरी जी ने कहा कि वैश्य समाज सिर्फ और सिर्फ एक राजनीति पार्टी की बपूती बनकर रह गया है, ओर वैश्य समाज की वफादारी वोट नोट देने के बाद भी सम्मान नहीं मिलता है ,
अमित अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज के गरीब मध्यमवर्गिय परिवारों के हक की जो बात करेगा उसका समर्थन करो चाहे वो वैश्य भाई किसी भी राजनीति पार्टी से हो , अमित माहैश्वरी ने कहा कि अगर राष्टीय लोकदल बड़ौत से वैश्य समाज के मजबूत चेहरा डा.योगैश जिदलं जी को टिकट देते हैं तो युवा जी जान लगा देंगे योगेश जी विजयी बनाने में , बैठक के अंत में योगैश जिदलं जी ने सभी मुख्य अतिथियों का एवं समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *