हरिद्वार पुलिस ने 05 आदतन अपराधियों पर लगाई गुंडा एक्ट
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
थाना पिरान कलियर ÷ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा गौकशी व मादक पढ़ार्थ का विक्रय करने वाले अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी रुड़की के निर्देशन में थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट से संबंधित 05 आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गुंडा अधिनियम में कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर चलानी रिपोर्ट तैयार की गई।
उक्त अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट व उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अपराध में संलिप्त रहे हैं। जिनके विरुद्ध आरोप पत्र जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित किया जा रहा है। जिला बदर की कार्यवाही के संबंध पैरवी की जाएगी।
*नाम पता अपराधी*
1.तंजीम पुत्र आमिर निवासी ग्राम मुक़र्बपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
2.नसीम उर्फ बकरा पुत्री युसूफ निवासी ग्राम शिवदासपुर तेलीवाला थाना पिरान कलियर
3.इस्तकार पुत्र छमन निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
4 रोहित पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम बेडपूर थाना पिरंथालिया जनपद हरिद्वार
5.तनवीर पुत्र इकराम निवासी इमाम साहब रोड थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार