पुलिस द्वारा अवैध चाकू के साथ 04 आरोपियों को धर दबोचा
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
कोतवाली लक्सर ÷ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों कों निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दिनांक 29.02.2024 को शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान 04 आऱोपी काला, अमित, विजय, ललित को लक्सर क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में घुमते हुये अवैध चाकूओं के साथ दबोच लिया,
पकडे गये आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे ।
पकडें गये आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है l
*नाम पता आरोपी*
1-काला पुत्र धर्मपाल निवासी नीम बगड़ सीमली लक्सर जनपद जनपद हरिद्वार ।
2-अमित पुत्र धीर सिह निवासी टाण्डा मजादा कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
3-विजय पुत्र अतर सिह निवासी खण्डजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
4-ललित पुत्र संजीव कुमार निवासी खण्डजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी* 04अदद नाजायज चाकू बरामद।
*पुलिस टीम*-
1-उ0नि0 दीपक चौधरी
2-कांनि0 ध्वजवीर सिह
3-कांनि0 नत्थी सिह
4-कांनि0 अमित रावत
5-कांनि0 अरविन्द चन्देल
6-कांनि0 नरेश सिह