• September 17, 2024

नशे की बड़ी डील पर हरिद्वार पुलिस का धावा, घराती और बराती दोनों आए गिरफ्त में

 नशे की बड़ी डील पर हरिद्वार पुलिस का धावा, घराती और बराती दोनों आए गिरफ्त में
Sharing Is Caring:

 

*कप्तान के इनपुट पर हरिद्वार पुलिस का धमाकेदार💥खुलासा*

*धर्मनगरी में जहर घोल रहे नशा तस्करों पर की गहरी चोट, 308 ग्राम स्मैक बरामद*

*माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन – 2025” को साकार करती हरिद्वार पुलिस*

*एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के इनपुट पर पुलिस के बिछाए जाल में फंसे दंपत्ति और सप्लायर हैरान*

*करीब 30 लाख रुपये बाजारू कीमत की स्मैक, डिजिटल तराजू, i20 कार आदि बरामद*

*फुटकर में नशा बेच दंपत्ति ने खड़ी की है इमारत, कथित पति पहले भी स्मैक तस्करी में जा चुका है जेल*

*A.N.T.F. हरिद्वार और कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम का स्मैक तस्करों पर प्रचण्ड प्रहार*

*आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी, अवैध धंधे से कमाई गई संंपत्ति भी पुलिस रडार पर*

*एसएसपी हरिद्वार की तरफ से पुलिस टीम को ₹10000 इनाम की घोषणा*

*जो कोई भी गलत धंधों में लिप्त है छोड़ेंगे नहीं, यह बड़ी कार्रवाई हरिद्वार के नशा तस्करों के लिए साफ संदेश है, हम इनकी अलग-अलग स्थानों में फैली संपत्तियों का ब्यौरा भी जुटा रहे हैं, टीम ने बढ़िया काम किया है:: एसएसपी हरिद्वार*

परिवार की दशा-दिशा तय करने में अभिभावक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और वर्तमान में जनपद हरिद्वार के पुलिस परिवार में अभिभावक की भूमिका निभा रहे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के अनुभवी एवं प्रभावशाली नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस आए दिन एक से बढ़कर एक शानदार खुलासे कर रही है।

हरिद्वार पुलिस द्वारा कल चार अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0-203/24 धारा-8/21 NDPS ACT दर्ज किया गया।

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

कोतवाली ज्वालापुर ÷ मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में बीते रोज एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल को गुप्त सूत्र के माध्यम से स्मैक की बड़ी डील होने का इनपुट मिला। मिले इनपुट को साझा करते हुए एसएसपी द्वारा सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर को कोतवाली ज्वालापुर एवं A.N.T.F. की संयुक्त टीम गठित करते हुए डील में शामिल हो रहे सभी तस्करों को दबोचने के कड़े निर्देश देते हुए मॉनिटरिंग का जिम्मा खुद अपने हाथ में लिया गया।

संयुक्त टीम ने आपस में अच्छा तालमेल दिखाते हुये काफी समय से पुलिस की रडार पर चल रहे रईस उर्फ गोलू, शहजाद उर्फ गड्डी के साथ-साथ आरोपी दंपत्ति को दबोचकर उनके कब्जे से कुल 308 ग्राम स्मैक, 14000/- नगदी, डिजिटल तराजू एंव डील के दौरान प्रयोग की गई i20 कार बरामद की। आरोपी दंपत्ति में से कथित पति अभिषेक कुछ समय पूर्व ही N.D.P.S ACT में जमानत पर रिहा हुआ था उसकी पत्नि N.D.P.S ACT के अभियोग मे पूर्व से वाँछित चल रही थी। बरामदा माल के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया। 

*पूछताछ में सामने आए तथ्य ÷ कुख्यात नशा तस्कर रईस उर्फ गोलू अपने साथी शहजाद उर्फ गड्डी के साथ बरेली से डिलीवरी प्राप्त कर i20 कार से यह स्मैक आरोपी दंपत्ति को देने आये थे। महिला के कब्जे से बरामद नगदी 14000/- रुपये स्मैक को फुटकर में बेचकर जोड़ी गई थी। आरोपी दंपत्ति स्मैक मंगाकर उसे छोटी-छोटी मात्रा मे नशा करने वालो व स्कूली बच्चो को अच्छे दाम पर बेचते थे।  

दंपत्ति ने नशा सामग्री बेचकर वर्ष 2020 में सुभाषनगर में एक घर खरीदा था जो पति अभिषेक के नाम पर है। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो शहजाद 10वीं फेल है और रईस अनपढ़ । नशा तस्कर दंपत्ति में पति 10वीं पास है और पत्नी 10वीं फेल।

*नशा तस्करों का विवरण-*

1-रईस उर्फ गोलू पुत्र सईद निवासी लादपुर खुर्द लक्सर हरिद्वार 

2-शहजाद उर्फ गड्डी पुत्र फुरकान निवासी जबरदस्तपुर रुड़की हरिद्वार 

3-अभिषेक राजपूत पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम स्याऊ थाना चाँदपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी चोर गली सुभाष नगर ज्वालापुर

4-महिला पत्नी अभिषेक निवासी उपरोक्त 

*बरामद माल-*

1- 308 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 30 लाख 80 हजार रुपए)

2- नगदी 14000/-

3- एक कार i20 रंग सफेद रजि0 नम्बर UK17R-2584

आदि

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त रईस-*

1- मु0अ0सं0 693/21 धारा 8/21/60 N.D.P.S. act

2- मु0अ0सं0 08/23 धारा 8/21 N.D.P.S. act PS कलियर 

3- मु0अ0सं0 803/23 धारा 8/21 N.D.P.S. act PS ज्वालापुर

4- मु0अ0सं0 203/24 धारा 8/21 N.D.P.S. act PS ज्वालापुर

*अपराधिक इतिहास महिला अभियुक्ता-*

1- मु0अ0सं0 233/22 धारा 8/21 ndps act PS ज्वालापुर

2- मु0अ0सं0 803/23 धारा 8/21 NDP’s act PS ज्वालापुर

3- मु0अ0सं0 203/24 धारा 8/21 NDP’s act PS ज्वालापुर

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त अभिषेक-*

1- मु0अ0सं0 803/23 धारा 8/21 NDP’s act PS ज्वालापुर

2- मु0अ0सं0 203/24 धारा 8/21 NDPS act PS ज्वालापुर

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त शहजाद उर्फ गड्डी-*

1- मु0अ0सं0 268/20 धारा 376, 323, 506 I.P.C. कोतवाली रानीपुर

2- मु0अ0सं0 316/21 धारा 8/20 N.D.P.S. Act थाना पथरी

3- मु0अ0सं0 203/24 धारा 8/21 NDP’s act PS ज्वालापुर

*पुलिस टीम ज्वालापुर-*

1. CO ज्वालापुर शांतनु पाराशर 

2. SSI राजेश बिष्ट

3. SI विकास रावत 

4. SI रविन्द्र जोशी 

5. SI ललिता चुफाल 

6. C नरेन्द्र सिंह राणा

*A.N.T.F. टीम हरिद्वार-*

1. Insp. नरेन्द्र सिंह बिष्ट (प्रभारी)

2. SI रणजीत तोमर

3. HC देशराज

4. HC रियाज अली

5. HC सुनील

6. HC मुकेश

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *