• December 26, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

चाकू कांड में हरिद्वार पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दबोचा 01 आरोपी

Sharing Is Caring:

 

मर्डर मिस्ट्री खुलासा :: टॉप गेयर में काम कर रही कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल की टीम*

*मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीमें, संभावित स्थानों पर दबिशों का दौर जारी*

*दोस्तों ने ही दोस्त के सीने में घोंपा चाकू, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया था मृत घोषित* 

*वैलेंटाइन वीक का दिखा रोंगटे खड़े कर देने वाला असर*

*प्रपोज डे पर अपने ही साथी की प्रेमिका को प्रपोज करना🌹साबित हुआ जानलेवा*

*पुलिस टीम ने हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया चाकू भी किया बरामद*

*युवाओं को ये समझना होगा कि छोटी सी बात पर गुस्से में दी गई प्रतिक्रिया किस तरह जिंदगी बर्बाद करने वाला असर दिखा सकती है, गठित टीमों को जल्द अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये हैं- एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल*

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

थाना कलियर ÷ बीते रोज देर शाम थाना कलियर क्षेत्रांतर्गत युवकों के बीच चाकूबाजी होने की सूचना पर पुलिस टीम घायल का इलाज कर रहे निजी अस्पताल पहुंची। युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे सिविल अस्पताल रुड़की रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां की तहरीर पर थाना कलियर में मु0अ0स0 43/23 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

हत्या से संगीन घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा विशेष टीमें गठित करते हुए जल्द आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश जारी किए गए जिसपर एरिया में एक्टिव हुई पुलिस टीम ने आज दिनांक 12/02/24 को भागने की फिराक में लगे आरोपित मुराद अली को इमाम साहब रोड़ के पास से दबोचकर उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए खून लगे चाकू को बरामद किया गया।

पुलिस टीमें अब घटना के मुख्य आरोपी की तलाश में विभिन्न संभावित स्थलों पर छापेमारी कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं।

*जानलेवा साबित हुआ प्रपोज करना-*वर्तमान में प्रचलित वेलेंनटाइन वीक के प्रपोज-डे के दौरान दोस्त की प्रेमिका को प्रेम प्रस्ताव देना मृतक के लिए जानलेवा साबित हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का कुछ दिन पहले अपने दोस्त (मुख्य आरोपी) की महिला मित्र को प्रपोज करना दोस्तों के बीच दरार और झगड़े की वजह बना। कबूतरखाने के पास हुए इस विवाद के बढ़ने पर मुख्य आरोपी ने पकड़े गए आरोपित मुराद अली की मदद से पहले मृतक को पीटा और फिर दोनों आरोपियों ने चाकू से मृतक के पेट के पास वार कर मौके से फरार हो गए। 

*पकड़े गए आरोपित का विवरण-* मुराद पुत्र जहीर हसन निवासी रहमतपुर थाना कलियर

*पुलिस टीम थाना कलियर-*

SO दिलबर सिंह नेगी 

SSI आमिर खान

SI हेमदत्त भारद्वाज

हे0का0 रविंद्र बालियान

हे0का0 भीम दत्त

हे0का0 जमशेद अली

हे0 का0 अलियास अली

का0 बलबीर चौहान

का0 जितेंद्र

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *