काफी दिनों से फरार 02 वारंटियों को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
थाना कनखल ÷ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के अनुपालन में माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट में कनखल पुलिस द्वारा 02 वारंटी को धर दबोचते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई l
*नाम पता वारंटी*
1-दीपक कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी पजनहेडी थाना कनखल हरिद्वार
2-मनीष कुमार पुत्र महिपाल निवासी रविदास बस्ती थाना कनखल हरिद्वार
पुलिस टीम का नाम
1-उ0नि0 भजराम चौहान
2-उ0नि0 चरन सिह
3-का0 166 रविन्द्र धस्माना
4-का0 1057 सुनिल चौहान