विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिवस कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया
अर्चित अग्रवाल (हल्द्वानी)
ऋषिकेश 17 सितंबर। विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिवस कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने जहां एक और मिष्ठान वितरण कर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा किया वहीं दूसरी ओर 71 जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री मास्क एवं सेनिटाइजर भी वितरित किए।
इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है। दुनिया भर में भारतवासियों को सम्मान की निगाह से देखा जा रहा है और यह सब प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से ही संभव हो सका। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के निर्माता हैं।उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की तरह ही भारत का सबल-समृद्ध सृजन किया है।
श्री अग्रवाल इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी के ‘सेवा और समर्पण’ अभियान के अंतर्गत सेवा कार्यों में भाग लें और
सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं।इस अवसर पर मोहित राठौर, रमन रांगड़, हरपाल राणा, उषा जोशी, लक्ष्मी सेमवाल, मोनिका गर्ग, आशीष रागड़, राजपाल पवार, सरदार बलविंदर सिंह, भूपेंद्र राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।