• October 20, 2024

उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने के फैसले से न केवल ट्रेवल व्यवसायियों में उत्साह

 उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने के फैसले से न केवल ट्रेवल व्यवसायियों में उत्साह
Sharing Is Caring:

अमित गुप्ता( हरिद्वार)

उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने के फैसले से न केवल ट्रेवल व्यवसायियों में उत्साह है बल्कि हरिद्वार में रुके यात्रियों में भी उत्साह नजर आने लगा है जहाँ ट्रेवल व्यवसायियों के पास देश भर से चारधाम यात्रा के विषय में पूछताछ के लिए लगातार फोन आने लगे है वही ट्रेवल एसोशिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने बताया कि हरिद्वार में ददार नगर हवेली से आये हुए विमल कुमार भंडारी ने ट्रेवल व्यवसायी अरुण कुमार व प्रभु जी ट्रेवल्स के अनुज सिंघल से सम्पर्क कर यात्रा जाने की इच्छा व्यक्त की एसोशिएशन के उपाध्यक्ष अनुज सिंघल ने यात्रियों को बताया कि अभी सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी करने के बाद ही आप यात्रा करें लेकिन यात्रियों में इतना उत्साह था कि उन्होंने कहाँ आप हमें गाड़ी उपलब्ध करा दे हम हरिद्वार से रवाना होकर एक दो दिन मसूरी रुककर गाइडलाइन का इंतजार करेंगे और पालन कर यात्रा शुरू कर देंगे ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने बताया कि यात्रियों की भावना को देखते हुए व्यवसायी अरुण कुमार व अनुज सिंघल द्वारा चौदह सीटर टेम्पू ट्रेवलर uk07pa 0986 उप्लब्ध करा कर विधि विधान से पूजा अर्चना करा कर यात्रा के लिए रवाना किया गया उमेश पालीवाल ने सभी श्रद्धालुओं को मंगलमयी यात्रा की शुभकामनाएं दी ।
एसोशिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने सभी सभी व्यवसायियों को यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालन कर ही चारधाम यात्रा कराई जाए । सुमित श्रीकुंज ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द विधिवत यात्रा शुरू करनी चाहिए व यात्रा के नियमों को सरल बनाना चाहये ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा का लाभ ले सकें ।
इस अवसर पर दीपक धनवानी, आशीष पन्त , समीर चावला, मनोज ननकनी, बबलू ठाकुर, विक्की शर्मा, सूरज शर्मा, भुवन गोस्वामी, निर्मल ढिल्लन, गोपाल छिब्बर आदि व्यवसायी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *