हरिद्वार रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत वनों की अग्नि से सुरक्षा दृष्टिगत गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यशाला की आयोजित
कमल अग्रवाल( हरिद्वार) उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार * हरिद्वार रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आगामी वनाग्निकाल में वनों की अग्नि से सुरक्षा दृष्टिगत एक गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। गोष्ठी में समस्त रेंज स्टाफ, इको विकास समिति कडच्छ के सदस्य, वी.वी.पी.एफ. सदस्य उपस्थित रहे। गोष्ठी में वनाग्निकाल में वनों को आग से बचाने, सुरक्षा संबंधित तैयारियों, तथा वनाग्नि के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
तत्पश्चात क्षेत्र में फायर ड्रिल आयोजित की गई, जिसके द्वारा वनाग्नि के दौरान सुरक्षा तथा सतर्कता सम्बन्धी कार्यों का अभ्यास किया गया, एवं आम जनमानस / स्थानीय ग्रामीणों तक जागरूकता फैलाने एवं प्रचार प्रसार का कार्य तथा वनाग्नि के दौरान जनसहयोग की अपेक्षा की गई।
स्थानीय ग्रामीणों से अपील की गई कि जंगल में शरारती तत्वों का अवैध रूप से प्रवेश रोकने में वन विभाग की मदद करें। गोष्ठी/फायर ड्रील में निम्नलिखित अधिकारी / कर्मचारी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे –
1. श्री अजय लिंगवाल वन्यजीव प्रतिपालक, हरिद्वार
2. श्री विजेन्द्र दत्त तिवारी वन क्षेत्राधिकारी, हरिद्वार रेंज
3. श्री गणेश प्रसाद बहुगुणा उपराजिक
4. सतेन्द्र सिहं चौहान उपराजिक
5. श्रीमती सीमा पैन्यूली वन आरक्षी
6. श्री अश्वनी पाण्डेय वन आरक्षी
7. श्रीमती गीता शर्मा वन आरक्षी
8. कु० योगिता वन आरक्षी
9. कु० पूजा बिष्ट वन आरक्षी
10. श्री अमरनाथ, धर्मेंद्र , सोनू यादव दीपक, बीजेंद्र, विष्णु, धुम सिह, इरशाद इसरार,सुलेमान आदि स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे