• October 20, 2024

हरिद्वार ट्रैवल व्यवसायियों नें उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर लगी रोक हटने पर खुशी जाहिर की है।

 हरिद्वार ट्रैवल व्यवसायियों नें उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर लगी रोक हटने पर खुशी जाहिर की है।
Sharing Is Caring:

अमित गुप्ता (हरिद्वार)

हरिद्वार ट्रैवल व्यवसायियों नें उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर लगी रोक हटने पर खुशी जाहिर की है। उत्तराखंड नैनीताल हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए यात्रा पर लगी रोक को हटा दिया है। इसके बाद कोर्ट ने कोविड-19 के नियमो
का पालन करते हुए चार धाम यात्रा शुरू करने के आदेश दिए हैं। साथ ही हजारों यात्रा व्यवसायियों व तीर्थ पुरोहित समेत आसपास जिलों की आजीविका पटरी पर लौटने की उम्मीद जागी है। हाईकोर्ट के आदेश अनुसार आने वाले यात्रियों को कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीन सर्टिफिकेट ले जाना जरूरी है तथा यह भी कहा गया है कि कोई भी भक्त यात्रा के दौरान किसी भी कुंड में स्नान नहीं कर सकता है। हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल व महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने संयुक्त रूप से कहा है कि हाई कोर्ट के आदेशों अनुसार उत्तराखंड सरकार यात्रा को अविलंब चालू करने की मांग की हरिद्वार के सभी ट्रैवल से जुड़े व्यवसायियो, व्यापार मंडल व अन्य धार्मिक संस्थाओं के अथक प्रयासों से यात्रा का शुभारंभ हो पाया है। उत्तराखंड सरकार को चाहिए कि गाइडलाइन का पालन करते हुए यात्रा को आरंभ कराएं क्योंकि केवल यात्रा का सीजन का समय केवल 2 माह बचा है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *