श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कृष्णा नगर में किया सुंदरकांड पाठ,निवर्तमान मेयर गौरव गोयल रहे मौजूद
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
रुड़की ÷अयोध्या धाम में होने जा रहे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कृष्णा नगर के श्रीराम पार्क में श्री सेवक संस्था द्वारा भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया,जिसमें भजन गायक राकेश शर्मा ब्रिज मोहन शर्मा के संयोजन में देर रात तक सुंदरकांड पाठ कर भजनों से भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में पहुंचे निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सैंकड़ों सालों बाद त्याग और साधना के पश्चात हमें अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर मिला है,जो प्रत्येक सनातनी के लिए बड़े गौरव की बात है।
कार्यक्रम संयोजक व समाजसेवी अभिमन्यु द्वारा सुंदरकांड पाठ के दौरान नवजात कन्याओं को बेबी ब्लैंकेट देकर सम्मानित किया गया।श्री सेवक संस्था के अध्यक्ष अभिमन्यु ने कहा कि वह नवजात कन्याओं को पिछले छः वर्षों से बेबी ब्लैंकेट देकर सम्मानित करने का कार्य कर रहे हैं तथा प्रत्येक समय वार्डवासियों की समस्याओं के निराकरण व उनके सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।
इस अवसर पर कुलदीप बिष्ट,अनिल वर्मा,प्रवीण कौशिक,मदन मस्ताना, मनीष कुमार,विजय,अमित, मितुषी,पुष्पा बूढ़ाकोटी,प्रियंका,नीति रानी,आशा धशमाना,सुनीता धीमान, रवि,बाबू,मनीष अंजू तथा मंजू आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।