दबोचे गये-02 शातिर चोर, कब्जे से चोरी की गई 06 लोहे की सेटरिंग प्लेट बरामद
कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड
थाना भगवानपुर*दिनांक 19/01/2024 को वादी श्री मौ०रागिब पुत्र स्व० यामीन खां नि०ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी गई की दिनांक 18/01/24 को शिव ज्योति ओद्योगिक क्षेत्र सिकंदरपुर से रात्रि में नाले में लगने वाली 06 लोहे की सेटरिंग प्लेट किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी।जिसके आधार पर थाना हाजा पर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
भगवानपुर पुलिस की गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए परिणाम स्वरूप 02 अभियुक्तों 1.नियाज 2.नासिर को चोरी की गई 06 लोहे की सेटरिंग प्लेट के साथ ग्राम सिकन्दर पुर ओद्योगिक क्षेत्र से धर दबोचा।
*नाम पता अभियुक्त*
1.नियाज पुत्र मुसर्रफ़ उर्फ़ बाबू नि0 ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
2.नासिर पुत्र खलील अहमद नि0 ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी का विवरण* 06 लोहे की सेटरिंग प्लेट
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 संजय पूनिया
3-हे0का0 325 गीतम सिंह
4-का0 113 अमित रावत
5-का0 806 रामपाल तोमर