• December 23, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

22 जनवरी को सनातन संस्कृति का स्वर्णिम काल प्रारंभ होगा÷ अभिमन्यु गुप्ता

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

बागपत उत्तर प्रदेश ÷ 22 जनवरी2024 धर्मानगरी अयोध्या में नवनिर्मित ऐतिहासिक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर संपूर्ण राष्ट्र के साथ-साथ अग्रवाल मंडी टटीरी में अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी के प्रांगण में आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 c1 के संयुक्त तत्वाधान मेंप्रातः 10:00 बजे से यज्ञ भजन प्रवचन एवं स्वास्थ्य पर चर्चा कार्यक्रम होगा 12:30 बजे भोजन प्रसादी होगी

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सुप्रसिद्ध समाजसेवी एमजेएफ लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा भगवान नाम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का स्वर्णिम काल प्रारंभ होगा हम सब इसके साक्षी होंगे यह बड़े सौभाग्य की बात है संपूर्ण कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी दुल्हन की तरह सजाया गया है शाम को हर घर में दीपावली मनाई जाएगी

कार्यक्रम की सफलता के लिए पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता आर्य समाज के प्रधान सुरेश जिंदल लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन सुनील मित्तल सचिव एमजेएफलायनपंकज गुप्ता रीजन चेयरमैन दीपक गोयल डॉ रामलाल आर्य समाज के मंत्री मनोज आर्य सभासद ओमपाल आर्य आर्य भूषण आर्य मनीष जिंदल मनोज मित्तल नरेश अग्रवाल अजय मित्तल डॉ योगेश चौधरी जनसंपर्क कर सभी धर्म प्रेमी बन्धुओसे कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह कर रहे हैं

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *