बहादराबाद अत्मलपुर बोंगला में अयोध्या की तर्ज पर भव्य-दिव्य कलश यात्रा का आयोजन
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार ÷ बहादराबाद अत्मलपुर बोंगला में अयोध्या की तर्ज पर भव्य-दिव्य कलश यात्रा का आयोजन प्राचीन वटवृक्ष( निकट टोल प्लाजा) पर श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में किया गया। शोभायात्रा को ग्राम अत्मलपुर बोंगला के आर्य इंटर कॉलेज से शुरू होकर पुरे अत्मलपुर गांव में भ्रमण कर रविदास मंदिर पर विराम दिया गया। कलश शोभायात्रा में 121 मातृशक्तियों ने कलश उठाया।
ग्रामीणों के द्वारा एक किलोमीटर लंबी हजारों की संख्या में राम भक्त बच्चे वह मातृशक्ति बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर समाज के बीच में श्रीराम के प्रति अपनी भक्ति का अपनी श्रद्धा ओर संपूर्ण सनातन हिंदू धर्म एकता का संदेश दिया।
कलश यात्रा में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक के वादक वह महाकाल उज्जैन से महाकाल की संगीत में डमरू वादक द्वारा अनेकों झांकियां भी सम्मिलित हुई।जिन्होंने रामभक्तों का मन मोहा। शोभायात्रा में उपस्थित मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रचारक प्रमुख पदम ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर आगामी 22 जनवरी को विधि-विधान से राम जन्मभूमि पर प्रतिष्ठित हो रहा है। यह देश के लिए गौरव का क्षण है।
सारे देशवासी और रामभक्त उत्साह से 22 जनवरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशवासी मंदिरों और घर में स्वच्छता एवं सौंदर्य की पूरी तैयारी कर दीपावली मनाने की प्रतीक्षा कर रहे है। आज पूरा देश राममय हो गया है। यही प्रभु श्रीराम का आकर्षण है।
हम सभी के लिए यह बहुत ही भावुक क्षण है।विभाग प्रचारक चिरंजीवी एवं स्थानीय राम भक्त योगेश चौहान ओर वीर प्रताप चौहान ,अमित चौहान , योगेंद्र चौहान, चिरंजीव , निर्देश , नितिन राहुल राणा देशदीप , पुष्पेंद्र , अर्जुन ,रजनीश , सचिन फौजी आशुतोष अमित , जोगिंदर, उधम सिंह हंसराज बलेश प्रधान नीरज प्रधान विनय चौहानअनुज चौहान मुनेश चौहान दीपक चौहान रामकुमार मनोज नंबरदार नीरज,अभिषेक शिवानी चौहान ,शिखा चौहान ,अनीता, मोनिका चौहान ,अनीता चौहान सोनिया चौहान दीपा चौहान, सोनू चौहान व हजारों की संख्या में मातृशक्ति बच्चे युवा सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।