अपना घर आश्रम में आकर अनुपम सुख की अनुभूति, अजय जैन, प्रभु जी की सेवा से आत्मिक शक्ति बढती है = अभिमन्यु गुप्ता
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
बागपत उत्तर प्रदेश= छपरौली निवासी श्री अजय जैन की धर्मपत्नी श्रीमति वाणी जैन मैं अपने पुत्र संयम जैन के जन्मदिन के उपलक्ष में अपना घर आश्रम अमीनगर में रहने वाले सभी प्रभुजी औको भोजन प्रसादी ग्रहण कराई अपना घर आश्रम के सचिव दिनेश जैन जी ने बताया यहां पर लगभग 45 प्रभु जी निवास करते हैं
चिकित्सा आवास भोजन की व्यवस्था समाज के सहयोग से ही जाती है कोई भी बंधु अपनेएवं बच्चों के जन्मदिन शादी की वर्षगांठ एवं -किसी बुजुर्ग की पुण्यतिथि पर भोजन की व्यवस्था कर सकता है अपना घर आश्रम के मुख्य सलाहकार वर्सेस समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने का अपना है आश्रम में प्रभुजी की सेवा करके आत्मिक सुख मिलताहै सभी को एक बार अपनाघर आश्रम में अवश्य आना चाहिए