• December 24, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

कोतवाली नगर पुलिस द्वारा द्पहिया वाहन चोरी के 02 आरोपी दबोच

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

कोतवाली नगर हरिद्वार= दिनांक 04.01.2024 को आकाश कुमार सिह निवासी फ्लैट बी-411 लोटस नन्दवन सोसायटी फेज 01 पूना महाराष्ट्र हाल निवासी त्रिडन्डी देव सेवा आश्रम सप्त सरोवर रोड ठोकर न0 16 भूपतवाला कोतवाली नगर हरिद्वार ने खुद की बाइक चोरी होने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था।

अभियोग के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व आस-पास सम्भावित स्थानो पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चेक कर मुखबिर तन्त्र की मदद से बन्दा रोड सप्तऋषि से 02 अभियुक्तों शैलेन्द्र उर्फ हीरो रामकुमार को चोरी की बाइक व अन्य स्कूटी के साथ दबोचा गया।

बरामद स्कूटी के बारे में जानकारी कर्म पर ज्ञात हुआ कि स्कूटी मालिक गुजरात गया हुआ है। जिस संबंध में स्कूटी मालिक के प्रार्थना पत्र देने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

उक्त अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है व स्कूटी के संबंध में धारा 41/102 CRPC धारा 411 भादवी की कार्यवाही कर अभियुक्तो को सम्बन्धित न्यायालय पेश किया गया। 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*

1-शैलेन्द्र उर्फ हीरो पुत्र रामकुमार निवासी शान्ति मार्ग हरिपुरकला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष 

2- रामकुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी गोलक धाम गली बिरला फार्म हरिपुरकला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 24 

*बरामदगी-*

1- मोटर साईकिल

2- ई स्कूटी 

*पुलिस टीम*

1-उ0नि0 शैलेन्द्र ममगाई

2-हे0कानि0 सजय 

3-कानि0 जसविन्दर 

4-कानि0 मनविन्दर सिह

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *