नगर पालिका शिवालिक नगर के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में भाजपा शिवालिक नगर मंडल के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों ने स्वच्छता अभियान चलाया
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
शिवालिक नगर हरिद्वार=भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए आह्वान पर नगर पालिका शिवालिक नगर के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में भाजपा शिवालिक नगर मंडल के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों ने श्री शिव शक्ति मंदिर टिहरी विस्थापित कालोनी व श्री हनुमान मंदिर वीना एंक्लेव में स्वच्छता अभियान में सहभागिता कर श्रमदान किया।
इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से आज हर भारतीय स्वच्छता को जीवनचर्या का अभिन्न हिस्सा बना कर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है यह हमारे लिए बेहद गौरव का क्षण है कि 500 साल बाद अयोध्या में भगवान श्री राम एक बार फिर विराजमान हो रहे हैं हम सबकी आस्था भगवान राम में है भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए आह्वान पर आज से पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों द्वारा अपने क्षेत्र के मंदिरों व सार्वजनिक व धार्मिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान किया जा रहा है
नगर पालिका शिवालिक नगर में भी आज यह अभियान कई स्थानों पर चलाया गया। और 22 जनवरी तक निरन्तर यह अभियान चलाया जाएगा है जिसमें सभी अपना सहयोग अवश्य करें ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेन्द्र विश्नोई, जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा गौरव गुजर, युवा महामंत्री वेदांत चौहान,रितेश गौड़, रमेश सिंह, आर पी यादव, प्रेम सागर, अनिल सिंह, संदीप धीमान, धनपाल, विनोद सिंह, राजू, गुपतेश्वर, पुरूषोत्तम भारती पार्टी कार्यकर्ता बंधु व स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।