लायंस क्लब ने गरीबों को कंबल वितरण किया ÷ अभिमन्यु गुप्ता
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
बागपत /उत्तर प्रदेश ÷ अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 के सदस्यों की ओर से 88 गरीब असहाय घुमंतु परिवारों के 88स्त्री पुरुषों एवं बच्चों को एमजेएफ लायन अभिमन्यु गुप्ता एमजेएफ लायन पंकज गुप्ता लायन डॉक्टर रामलाल डॉ योगेश चौधरी लायन मनोज मित्तल लायन राजीव शर्मा प्रधान जी के कर कमलों से कंबल वितरित किए गए
इस अवसर पर लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा क्लब के सदस्य गरीब निर्धन व्यक्तियों को समय-समय पर सहायता करते रहते हैं क्लब के सचिव लाइन पंकज गुप्ता ने बताया की आगे भी करते रहेंगे कंबल वितरण में लायन विकास गुप्ता, लायन अनिल गांधी, लायन सचिन सिंगल, लायन जेपी धामा ,लायन सुनील मित्तल अध्यक्ष, लायन अभिमन्यु गुप्ता, लायन अतुल गुप्ता गोल्डी, उप मंडल अध्यक्ष लायन हंसराज गुप्ता का सहयोग रहा