• December 22, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

रणनीति को कारगार बनाने के लिए श्यामपुर पुलिस की दबिश, गैंगस्टर एक्ट के नामजद 02 अभियुक्त दबोचे

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

थाना श्यामपुर ÷ एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों पर नववर्ष के पहले ही दिन हरिद्वार पुलिस ने पेशेवर/अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी। 

की गई कार्यवाही के तहत थाना श्यामपुर द्वारा नकबजनी व चोरी के अपराधों में अभ्यस्त 03 अभियुक्तों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उक्त कार्यवाही के क्रम में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विवेचक निरीक्षक अमरचन्द शर्मा द्वारा प्रेषित धारा 55 सीआरपीसी के नोटिस का संज्ञान लेते हुए थाना श्यामपुर पुलिस टीम ने दिनांक 03.01.2024 को अभियुक्त हुकम सिंह व अब्दुल कादिर को उनके घरों पर दबिश देकर हिरासत में लिया। शेष अभियुक्त की तलाश में भी पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। 

*दबोचे गए अभियुक्तों का विवरण-*

(1) हुकम सिंह पुत्र स्व0 श्री रामस्वरुप निवासी ग्राम नन्दपुर खुर्द थाना नगीना जिला बिजनौर उ0प्र0

(2) अब्दुल कादिर पुत्र स्व0 अली हुसैन निवासी मौहल्ला पक्का बाग कस्बा बढापुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उ0प्र0

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त हुकम सिंह (गैंग लीड़र)-*

1- मु0अ0सं0 212/2019 धारा 394,504,506,302,411 भादवि चालानी थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0

2- मु0अ0सं0 223/2019 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0

3- मु0अ0सं0 430/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 

4- मु0अ0सं0 525/2023 धारा 380,457,411 भादवि चालानी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार 

5- मु0अ0सं0 16/2023 धारा 380,411,413,457,34 भादवि चालानी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार 

6- मु0अ0सं0 95/2023 धारा 380,411,413,457,34 भादवि चालानी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अब्दुल कादिर (गैंग सदस्य)-*

1- मु0अ0सं0 212/2019 धारा 394,504,506,302,411 भादवि चालानी थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0

2- मु0अ0सं0 16/2023 धारा 380,411,413,457,34 भादवि चालानी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार 

3- मु0अ0सं0 95/2023 धारा 380,411,413,457,34 भादवि चालानी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार 

*पुलिस टीम*

(1) उ0नि0 मनोज रावत

(2) उ0नि0 विनय मोहन द्विवेदी

(3) हे0का0प्रो0 मनमोहन सिंह

(4) का0 रमेश सिंह

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *